IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक कई छक्के लग चुके हैं. सबसे ज्यादा छक्के लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन ने लगाए हैं. बाएं हाथ के बैटर ने अब तक इस सीजन तीन मैचों में 15 छक्के जड़े हैं. 18वें संस्करण में सबसे लंबा छक्का लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों की सूची में वह पांचवे नंबर पर हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड पहले पायदान पर मौजूद हैं.
ट्रेविस हेड
ट्रेविस हेड आईपीएल 2025 में सबसे लंबा छक्का लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. बाएं हाथ के बैटर ने 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान 105 मीटर का छक्का लगाया था.
फिल सॉल्ट
आरसीबी के ओपनर फिल सॉल्ट ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 105 मीटर का छक्का जड़ा. इंग्लिश बैटर ने 2 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में मोहम्मद सिराज की गेंद पर ये कारनामा किया.
अनिकेत वर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद के राइजिंग सुपरस्टार अनिकेत वर्मा भी इस लिस्ट में मौजूद हैं. 23 वर्षीय बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 में 102 मीटर का छक्का लगाया. 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के साथ मुकाबले के दौरान अनिकेत ने ये उपलब्धि हासिल की.
ट्रिस्टन स्टब्स
दिल्ली कैपिटल्स के ट्रिस्टन स्टब्स के नाम 98 मीटर का सिक्स दर्ज है. साउथ अफ्रीकी बैटर ने 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में ये गगनचुंबी छक्का जड़ा था.
निकोलस पूरन
लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बैटर निकोलस पूरन का नाम लिस्ट में पांचवे नंबर पर है. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए 97 मीटर का छक्का लगाया था.
यहां देखें वीडियो:
ये भी पढ़ें: IPL 2025: एक हार ने आरसीबी से छीनी नंबर-1 की कुर्सी, अंक तालिका में धड़ाम हुई विराट की टीम
ये भी पढ़ें: KKR vs SRH Dream11 Team: कोलकाता-हैदराबाद के मैच में इस खिलाड़ी को चुन सकते हैं ड्रीम 11 टीम का कप्तान, ये हो सकता है उपकप्तान
ये भी पढ़ें: KKR vs SRH: ईडन गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाज करेंगे धमाल या गेंदबाज मारेंगे बाजी? कोलकाता-हैदराबाद के मैच में दिख सकता है रोमांच
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के सामने आ गए जोस बटलर, विस्फोटक पारी खेल आरसीबी को उसके ही घर में दी सीजन की पहली हार