IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीते दिन गुजरात टाइटंस ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की. शुभमन गिल की अगुवाई में इस टीम ने आरसीबी को 8 विकेटों से रौंद दिया. हालांकि इस मुकाबले में राशिद खान काफी महंगे साबित हुए. वहीं उनके हाथ एक भी सफलता नहीं लगी. अफगान स्पिनर की इस सीजन यही कहानी रही है. पहले तीन मुकाबलों में वह बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं.
आरसीबी के खिलाफ खूब हुई धुनाई
गुजरात टाइटंस और आरसीबी 2 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने थी. पहले खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए. गुजरात की गेंदबाजी पर नजर डालें तो राशिद खान ने चार ओवर के अपने स्पेल में 54 रन दिए. 26 वर्षीय लेगब्रेक बॉलर एक भी विकेट नहीं ले सके. दाएं हाथ के स्पिनर ने गेंदबाजी के दौरान 13.50 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए.
IPL 2025 में केवल एक विकेट लिए
राशिद खान के लिए आईपीएल का 18वां संस्करण अच्छा नहीं गुजरा है. पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 4 ओवर में 48 रन देकर एक विकेट हासिल किया. इस मैच में उनकी इकोनॉमी 12 की रही. वहीं मुंबई इंडियंस के विरुद्ध दूसरे मैच में कप्तान शुभमन गिल ने उनसे पूरे ओवर नहीं करवाए. राशिद ने दो ओवर में 10 रन खर्चे. उनकी झोली में एक भी विकेट नहीं आया.
पहले तीन मैचों में लुटाए 112 रन
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण के पहले तीन मैचों में राशिद खान 10 ओवर में 112 रन लुटा चुके हैं. इस दौरान अफगानिस्तान के बॉलर ने एक ही विकेट चटकाया है. इस सीजन बल्लेबाजों के ऊपर राशिद का जादू नहीं चल रहा है. गुजरात टाइटंस के स्पिनर अपेक्षाओं के अनुरूप प्रदर्शन कर पाने में असफल रहे हैं.
आने वाले मैचों में टीम मैनेजमेंट उन्हें ड्रॉप कर सकता है. गुजरात अब अपना अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलेगी. 6 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में इसका आयोजन होगा.
ये भी पढ़ें: KKR vs SRH: केकेआर के खिलाफ नहीं चलता है हेड, अभिषेक और नीतीश रेड्डी का बल्ला, पिछले तीन मैचों में रहे फ्लॉप
ये भी पढ़ें: IPL 2025: चेज करने वाली टीमों ने आईपीएल 2025 में जीते हैं सबसे ज्यादा मैच, टॉस जीतकर बॉलिंग करना सही विकल्प
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस सीजन सबसे लंबा छक्का लगाने वाले 5 खिलाड़ी, लिस्ट में एक से बढ़कर एक तूफानी बल्लेबाज शुमार
ये भी पढ़ें: IPL 2025: एक हार ने आरसीबी से छीनी नंबर-1 की कुर्सी, अंक तालिका में धड़ाम हुई विराट की टीम