IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आउट ऑफ फॉर्म दिख रहे हैं. इस सीजन अब तक उनके बल्ले से कोई भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. हालत ये है कि अब रोहित को प्लेइंग-11 में नहीं शामिल किया जा रहा है बल्कि वह बतौर सब्स्टिट्यूट प्लेयर ओपनिंग करने आए. ऐसे में क्या आपको याद है कि रोहित के बल्ले से पिछला अर्धशतक आईपीएल में कब आया था. आइए आपको आज हिटमैन की पिछली 10 आईपीएल पारियों के बारे में बताते हैं.
अंदर आती गेंद कर रही हैं रोहित को परेशान
IPL 2025 में रोहित शर्मा के बल्ले से अब तक कोई भी बड़ी पारी नहीं आई है. बल्कि खेले गए 3 मैचो में सिर्फ एक मैच में ही वह दहाई का आंकड़ा छू पाए. इस दौरान देखा जा सकता है कि हिटमैन को अंदर आती हुई गेंदें परेशान कर रही हैं. वह संघर्ष करते हुए विकेट गंवा आ रहे हैं. इस खिलाड़ी से सभी को काफी उम्मीदें हैं कि ये आने वाले मैचों में बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
पिछले 10 मैच में ऐसा रहा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन
रोहित शर्मा के पिछले 10 आईपीएल मैचों में रोहित का बल्ला खामोश ही दिखा. यदि उनकी पिछली 10 पारियों पर गौर करें, तो उन्होंने सिर्फ एक फिफ्टी लगाई है, जो आईपीएल 2024 के आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आई थी. इसके अलावा रोहित का बल्ला खामोश ही दिखा.
DC : 8
LSG : 4
KKR : 11
SRH : 4
KKR : 19
LSG : 68
IPL 2025
CSK : 0(4)
GT : 8(4)
KKR : 13(12)
मुंबई इंडियंस को जिताई हैं 5 ट्रॉफी
रोहित शर्मा 2011 से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. उन्होंने 2013 से 2023 तक मुंबई की कप्तानी भी की. उनके कार्यकाल में मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 बार खिताबी जीत दर्ज की और वह आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक बनी. हालांकि, आईपीएल 2024 में मुंबई ने रोहित को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी.
हार्दिक की कप्तानी वाली टीम पिछले सीजन फ्लॉप रही और अंक तालिका में 10वें नंबर पर रहते हुए टूर्नामेंट से विदाई. अब देखने वाली बात है कि IPL 2025 में मुंबई क्या मुकाम हासिल कर पाती है.
Rohit Sharma IPL Record
रोहित शर्मा ने आईपीएल में अब तक 260 मैच खेले हैं, जिसमें 131.04 की स्ट्राइक रेट और 29.42 के औसत से 6649 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 43 अर्धशतक देखने को मिले हैं. रोहित ने आईपीएल में 601 छक्के और 281 चौके भी लगाए हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ अगला मैच खेलेंगे या नहीं विराट कोहली? टीम मैनेजमेंट ने दी अहम जानकारी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राशिद खान के लिए बेहद खराब रहा है आईपीएल 2025, तीन मैचों में लिए एक विकेट, जमकर लुटाए रन
ये भी पढ़ें: IPL Records: रोहित और विराट के नाम दर्ज है IPL इतिहास का ये शर्मनाक रिकॉर्ड, कोहली हैं तीसरे नंबर पर
ये भी पढ़ें: KKR vs SRH: इन 3 स्टार ऑलराउंडर्स पर रहेगी फैंस की नजर, ईडन गार्डन्स में है इनका दबदबा