Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव भी यशस्वी जायसवाल की तरह मुंबई छोड़ जा रहे गोवा? MCA ने क्लियर कर दिया

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी घरेलू टीम बदल ली है. जायसवाल अब मुंबई की जगह गोवा की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसी ही खबर सूर्यकुमार यादव को लेकर भी चल रही है.

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी घरेलू टीम बदल ली है. जायसवाल अब मुंबई की जगह गोवा की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसी ही खबर सूर्यकुमार यादव को लेकर भी चल रही है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
is Suryakumar Yadav Shifting to Goa from Mumbai for domestic cricket Mumbai Cricket Association MCA clarifies

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव भी यशस्वी जायसवाल की तरह मुंबई छोड़ जा रहे गोवा? MCA ने क्लियर कर दिया (Photograph-ANI)

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट फैंस फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच उठाने में व्यस्त हैं. इसी बीच मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन चर्चा में आ गया है. 2 अप्रैल को खबर आई कि मुंबई के प्रतिभाशाली खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई का साथ छोड़ दिया है. अगले सीजन में वे गोवा की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. वे टीम के कप्तान भी हो सकते हैं. अब इसी तरह की खबर सूर्यकुमार यादव को लेकर भी आ रही है.

Advertisment

सूर्यकुमार यादव को लेकर क्या है खबर?

यशस्वी जायसवाल की तरह सूर्यकुमार को लेकर भी खबर आई है कि वे भी अगले सीजन में मुंबई की जगह घरेलू क्रिकेट गोवा की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. मुंबई टीम और फैंस के लिए ये बेहद हैरान करने वाली खबर है कि एक साथ 2 बड़े क्रिकेटर टीम का साथ छोड़ देंगे. अब सूर्या टीम का साथ छोड़ रहे हैं या नहीं इस पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने अपना रुख स्पष्ट किया है.

सूर्यकुमार यादव पर MCA ने क्या कहा? 

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने सूर्यकुमार यादव के मुंबई छोड़ गोवा टीम में शामिल होने की खबरों को अफवाह बताया है. बोर्ड का कहना है कि, सूर्यकुमार मुंबई के लिए ही खेलेंगे. MCA सचिव अभय हडप ने कहा, सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव के मुंबई छोड़कर गोवा जाने की जो खबर चल रही है वो गलत है. हमने सूर्या से भी बात की है और उन्होंने इस तरह की खबर को निराधार बताया है. वे मुंबई की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे. 

घरेलू करियर पर नजर 

सूर्यकुमार यादव लंबे समय से मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते रहे हैं. वे 86 प्रथम श्रेणी मैचों में 14 शतक और 30 अर्धशतक की मदद से 5758 रन बना चुके हैं. 144 लिस्ट ए मैचों में 3 शतक की मदद से 3665 रन उनके नाम हैं.  

ये भी पढ़ें-  IPL Records: SRH के आस पास भी नहीं है कोई टीम, लीग के 3 बड़े रिकॉर्ड पर लिखा है हैदराबाद का नाम

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: बुमराह नहीं इस गेंदबाज की इंजरी से वापसी का है फैंस को इंतजार, पिछले सीजन अपनी तूफानी गेंदबाजी से मचाई थी दहशत

ये भी पढ़ें-  KKR vs SRH: इन 3 स्टार ऑलराउंडर्स पर रहेगी फैंस की नजर, ईडन गार्डन्स में है इनका दबदबा

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: लगातार 2 हार के बाद CSK ने उठाया बड़ा कदम, मुंबई के घातक बल्लेबाज को चेन्नई बुलाया, क्या फैसला लेने वाली है टीम?

SURYAKUMAR YADAV Mumbai Cricket Association MCA Mumbai Cricket Association MCA Suryakumar Yadav News in Hindi
      
Advertisment