IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सीएसके की शुरुआत खराब रही है. टीम ने सीजन का अपना पहला मैच मुंबई के खिलाफ खेला था और जीता था लेकिन इसके बाद राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के खिलाफ उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा है. 2 हार के बाद सीएसके अपनी रणनीतियों पर मंथन कर रही है और इसी के तहत टीम ने मुंबई के एक बल्लेबाज को ट्रायल के लिए बुलाया है.
17 साल के खिलाड़ी को बुलाया
सीएसके ने मुंबई के 17 साल के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को ट्रायल के लिए बुलाया है. सीएसके का ये कदम कई सवाल खड़े कर रहा है. क्या टीम का कोई खिलाड़ी इंजर्ड है. या किस खिलाड़ी की फिटनेस संदेह के घेरे में जिसके विकल्प के रुप में आयुष म्हात्रे को बुलाया गया है. इस पर टीम की तरफ से कोई स्पष्टता नहीं दी गई है.
CSK के सीईओे ने क्या कहा?
आयुष म्हात्रे को लेकर उठ रहा तमाम सवालों के बीच सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ का अहम बयान आया है. उन्होंने कहा है कि, हमने उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया है. उन्होंने हमारे टैलेंट स्काउट्स को प्रभावित किया है. उन्हें अभी टीम में नहीं चुना गया है. उनका सिर्फ ट्रायल है. बता दें कि म्हात्रे मेगा ऑक्शन में शामिल हुए थे लेकिन अनसोल्ड रहे थे. ऐसे में किसी खिलाड़ी के इंजर्ड होने की स्थिति में ही उनका चयन हो सकता है.
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
आयुष म्हात्रे का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है. आयुष ने मुंबई के लिए 2024-25 में डेब्यू किया और शानदार प्रदर्शन किया था. विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने कुल सात और 65.42 की औसत से 458 रन बनाए. इसमें दो शतक और एक अर्द्धशतक शामिल है. वहीं रणजी ट्रॉफी में आयुष ने 33.64 की औसत से 471 रन जड़े. रणजी में भी उनके बल्ल से दो शतक और एक अर्द्धशतक निकला. इसी प्रदर्शन को देखते हुए सीएसके ने उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ अगला मैच खेलेंगे या नहीं विराट कोहली? टीम मैनेजमेंट ने दी अहम जानकारी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राशिद खान के लिए बेहद खराब रहा है आईपीएल 2025, तीन मैचों में लिए एक विकेट, जमकर लुटाए रन
ये भी पढ़ें- IPL 2025: चेज करने वाली टीमों ने आईपीएल 2025 में जीते हैं सबसे ज्यादा मैच, टॉस जीतकर बॉलिंग करना सही विकल्प
ये भी पढ़ें- IPL 2025: इस सीजन सबसे लंबा छक्का लगाने वाले 5 खिलाड़ी, लिस्ट में एक से बढ़कर एक तूफानी बल्लेबाज शुमार