IPL Records: SRH के आस पास भी नहीं है कोई टीम, लीग के 3 बड़े रिकॉर्ड पर लिखा है हैदराबाद का नाम

IPL Records: इंडियन प्रीमियर लीग 2008 से खेली जा रही है. 2025 लीग का 18वां सीजन है. सनराइजर्स हैदराबाद एक ऐसी टीम है जिसके पास लीग के 3 बड़े रिकॉर्ड हैं. इस रिकॉर्ड के आस पास भी कोई दूसरी टीम नहीं है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL Records Top three scores of IPL history are entitled to SRH

IPL Records: SRH के आस पास भी नहीं है कोई टीम, लीग के 3 बड़े रिकॉर्ड पर लिखा है हैदराबाद का नाम (Image-ANI)

IPL Records: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी. मौजूदा सीजन लीग का 18वां सीजन है. एसआरएच 2008 से ही लीग से जुड़ी हुई है. शुरुआत में टीम का नाम डेक्कन चार्जेस हैदराबाद था. 2013 सनराइजर्स हैदराबाद के नाम से टीम लीग में उतरी थी. डेक्कन चार्जेस ने 2009 का सीजन जीता था जबकि एसआरएच के रुप में टीम 2016 में विजयी रही थी. अब तक आईपीएल में कई टीमों ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के काफी प्रभावित किया है लेकिन 2024 से हैदराबाद ने जिस तरह की विस्फोटक बल्लेबाजी की है उसने न सिर्फ टीम का एक बड़ा फैन बेस तैयार किया है बल्कि लीग के 3 बड़े स्कोर भी एसआरएच के नाम दर्ज हो गए हैं. इन रिकॉर्ड को SRH इस सीजन में और बेहतर कर सकती है. 

Advertisment

नंबर 1

आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर एसआरएच के नाम है. हैदराबाद ने 2024 में आरसीबी के खिलाफ 287 रन बनाए थे. इस मैच में टीम को जीत मिली थी.

नंबर 2 

आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी एसआरएच के नाम है. 2025 में आरआर के खिलाफ हैदराबाद ने 286 रन बनाए थे और इस मैच में भी टीम को जीत मिली थी.

नंबर 3 

आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर भी हैदराबाद के नाम है. 2024 में मुंबई के खिलाफ 277 रन बनाए थे. इस मैच में भी हैदराबाद जीती थी. 

नंबर 4 और 5 पर कौन?

आईपीएल इतिहास का चौथा बड़ा स्कोर केकेआर के नाम है. 2024 में केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 272 रन बनाए थे.  वहीं पांचवा श्रेष्ठ स्कोर भी हैदराबाद के नाम है. हैदराबाद ने भी दिल्ली के खिलाफ ही 266 रन बनाए थे. केकेआर और एसआरएच ने अपने अपने मैच जीते थे. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: बुमराह नहीं इस गेंदबाज की इंजरी से वापसी का है फैंस को इंतजार, पिछले सीजन अपनी तूफानी गेंदबाजी से मचाई थी दहशत

ये भी पढ़ें-  KKR vs SRH: इन 3 स्टार ऑलराउंडर्स पर रहेगी फैंस की नजर, ईडन गार्डन्स में है इनका दबदबा

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: लगातार 2 हार के बाद CSK ने उठाया बड़ा कदम, मुंबई के घातक बल्लेबाज को चेन्नई बुलाया, क्या फैसला लेने वाली है टीम?

ये भी पढ़ें-   IPL 2025 में हुआ अद्भुत संयोग, लगातार तीन मैचों में टीमों ने किया एक जैसा कारनामा

 

srh ipl records IPL history ipl indian premier league IPL 2025
      
Advertisment