IPL 2025: आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में आरसीबी और गुजरात टाइटंस की टक्कर हुई. इस मैच को गुजरात की टीम ने 8 विकेटों से अपनी झोली में डाल लिया. इस मुकाबले के बाद एक गजब का संयोग हुआ. टूर्नामेंट के पिछले तीन मुकाबलों के रिजल्ट एक जैसा ही रहा. विजेता टीम ने 8 विकेटों के अंतर से मैच में जीत दर्ज की. गुजरात के अलावा लिस्ट में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के नाम शामिल हैं.
गुजरात टाइटंस बनाम आरसीबी
बीते बुधवार आईपीएल 2025 के तहत आरसीबी बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबला खेला गया. टॉस हारकर पहले खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने 17.5 ओवर में ही दो विकेट खोकर मैच समाप्त कर दिया. गुजरात ने 8 विकेटों से जीत हासिल की.
पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ
1 अप्रैल को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने थी. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. पहले खेलते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने 16.2 ओवरों में ही 8 विकेटों से मैच जीत लिया. 34 बॉल पर 69 रनों की पारी के लिए प्रभसिमरन सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
केकेआर बनाम मुंबई इंडियंस
आईपीएल 2025 में 31 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और केकेआर एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. कोलकाता की टीम 16.2 ओवर में 116 रन बनाकर सिमट गई. मुंबई को इस छोटे से लक्ष्य को हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई. हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली टीम 43 गेंदें रहते 8 विकेटों से जीत दर्ज करने में कामयाब रही. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार को 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'उनके अंदर एक आग है' आकाश चोपड़ा ने बताया सिराज की सफलता का राज, 3 मैचों में चटका चुके हैं 5 विकेट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राशिद खान के लिए बेहद खराब रहा है आईपीएल 2025, तीन मैचों में लिए एक विकेट, जमकर लुटाए रन
ये भी पढ़ें: KKR vs SRH: केकेआर के खिलाफ नहीं चलता है हेड, अभिषेक और नीतीश रेड्डी का बल्ला, पिछले तीन मैचों में रहे फ्लॉप
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ अगला मैच खेलेंगे या नहीं विराट कोहली? टीम मैनेजमेंट ने दी अहम जानकारी