IPL 2025: बुमराह नहीं इस गेंदबाज की इंजरी से वापसी का है फैंस को इंतजार, पिछले सीजन अपनी तूफानी गेंदबाजी से मचाई थी दहशत

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कई गेंदबाज इंजरी की वजह से नहीं खेल पा रहे हैं. इसमें जसप्रीत बुमराह का नाम प्रमुख है. लेकिन एक और गेंदबाज है जिसकी वापसी का इंतजार उसकी टीम ही नहीं बल्कि फैंस भी कर रहे हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2025: LSG bowling will be strong once injured Mayank Yadav back had magnificent last year

IPL 2025: बुमराह नहीं इस गेंदबाज की इंजरी से वापसी का है फैंस को इंतजार, पिछले सीजन अपनी तूफानी गेंदबाजी से मचाई थी दहशत

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कई गेंदबाज इंजरी की वजह से नहीं खेल पा रहे हैं. इन गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह सबसे बड़ा नाम हैं. बुमराह कब तक रिकवर करेंगे और कब वापसी करेंगे इस  पर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं हैं. बुमराह की वापसी का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं लेकिन एक और गेंदबाज है जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisment

इंजर्ड है ये गेंदबाज 

आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले ही एलएसजी को बड़ा झटका लगा था. टीम के सबसे अहम तेज गेंदबाज मयंक यादव इंजर्ड हो गए थे. मयंक अब भी इंजरी से रिकवर नहीं कर पाए हैं. उनकी गैरमौजूदगी एलएसजी की कमजोरी बन गई है. वे कब वापसी करेंगे इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है लेकिन उनकी वापसी का इंतजार न सिर्फ एलएसजी फैंस को बल्कि भारतीय क्रिकेट फैंस को भी है.

पिछले सीजन रहा था शानदार प्रदर्शन

मयंक यादव अपनी रफ्तार के लिए जाने जाते हैं. पिछले सीजन उन्होंने एलएसजी के लिए डेब्यू किया था और डेब्यू सीजन में ही अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था. एलएसजी को कई मैच उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर जिताए थे. लेकिन मयंक के साथ हमेशा इंजरी की समस्या रही है. वे पिछले सीजन कुछ मैचों के बाद ही इंजर्ड हो गए थे. उनकी वापसी हुई थी लेकिन फिर उसी मैच में इंजर्ड होकर सीजन से बाहर हो गए थे. लेकिन जितने मैच भी वे खेले उसमें उन्होंने काफी प्रभावित किया. 

बड़े बड़े बल्लेबाजों को किया परेशान

मयंक यादव ने पिछले सीजन अपनी तूफानी गेंदबाजी से दुनिया के बड़े बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया था. स्पीड के साथ सटीक लाइन लेंथ उनकी ताकत है. पिछले सीजन 4 मैचों में 12.1 ओवर की गेंदबाजी मयंक ने की थी और 7 विकेट झटके थे. एलएसजी ने पिछले सीजन भी उन्हें मिस किया था और इस सीजन में भी कर रही है.

ये भी पढ़ें-  KKR vs SRH: इन 3 स्टार ऑलराउंडर्स पर रहेगी फैंस की नजर, ईडन गार्डन्स में है इनका दबदबा

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: लगातार 2 हार के बाद CSK ने उठाया बड़ा कदम, मुंबई के घातक बल्लेबाज को चेन्नई बुलाया, क्या फैसला लेने वाली है टीम?

ये भी पढ़ें-   IPL 2025 में हुआ अद्भुत संयोग, लगातार तीन मैचों में टीमों ने किया एक जैसा कारनामा

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ अगला मैच खेलेंगे या नहीं विराट कोहली? टीम मैनेजमेंट ने दी अहम जानकारी

LSG Mayank Yadav IPL 2025
      
Advertisment