IPL 2025: जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर आया अपडेट, वापसी के लिए मुंबई इंडियंस को करना होगा इतने मैचों का इंतजार

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियस जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही है. बुमराह इंजरी से रिकवरी की राह पर है. उनकी वापसी पर एक बड़ी अपडेट आई है.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियस जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही है. बुमराह इंजरी से रिकवरी की राह पर है. उनकी वापसी पर एक बड़ी अपडेट आई है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Jasprit Bumrah injury update Mumbai Indians will have to wait 2 more matches for his return in IPL 2025

IPL 2025: जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर आया अपडेट, वापसी के लिए मुंबई इंडियंस को करना होगा इतने मैचों का इंतजार (ANI)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन साधारण रहा है. टीम शरुआती 3 मैचों में 2 हार चुकी है. होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में उसे सीजन की पहली जीत मिली थी. एमआई के लचर प्रदर्शन की एक वजह जसप्रीत बुमराह का न होना भी है. वे इंजर्ड हैं. अब बुमराह से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है.

Advertisment

जल्द कर सकते हैं वापसी

जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी टेस्ट में इंजर्ड हो गए थे. इस वजह से वे चैंपियंंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए. एमआई उनकी इंजरी से परेशान है. वे जब तक पूरी तरह फिट होकर वापस नहीं आते टीम की चिंता बनी रहेगी. लखनऊ के खिलाफ होने वाले मैच से पहले बुमराह को लेकर एक बड़ी खबर आई है. बुमराह रिकवरी की राह पर हैं और जल्द मुंबई स्कवॉड में वापसी कर सकते हैं.

इतने मैचों का करना होगा इंतजार

रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह रिकवरी की प्रकिया लगभग पूरी कर चुके हैं लेकिन अभी भी एमआई की तरफ से खेलने में उन्हें वक्त लगेगा. अनुमान के मुताबिक एमआई को बुमराह के लिए अभी 2 और मैचों का इंतजार करना पड़ सकता है. बुमराह लखनऊ के अलावा 7 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ भी मैच से बाहर हो सकते हैं.

तेज गेंदबाजी होगी मजबूत

मुंबई इंडियंस स्कवॉड में पहले से ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट हैं जो शुरुआती ओवरों में विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं. अगर उनके साथ बुमराह की एंट्री भी टीम में हो जाती है तो गेंदबाजी मजबूत और खतरनाक हो जाएगी. फिर इस गेंदबाजी का सामना करना किसी भी विपक्षी टीम के लिए मुश्किल होगा. बता दें कि मुंबई इंडियंस 3 मैचों में 1 जीत के साथ छठे नंबर पर है. 

ये भी पढ़ें-  KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL में रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाली बनी पहली टीम

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर हैं भुवनेश्वर कुमार, SRH के बाद अब RCB के लिए कर रहे हैं कमाल

ये भी पढ़ें- KKR vs SRH: रिंकू सिंह ने लगाया अनोखा अर्धशतक, मैदान पर उतरने से पहले ही किया कारनामा

ये भी पढ़ें:-  IPL 2025: किसी को याद है, रोहित शर्मा के बल्ले से आईपीएल में कब आई थी पिछली फिफ्टी?

jasprit bumrah IPL 2025 mumbai-indians indian premier league
      
Advertisment