/newsnation/media/media_files/2025/04/03/RrRlqa6jMoOetVYx3igH.jpg)
rinku singh playing his 50th ipl match in KKR vs SRH Photograph: (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने मैच खेलने से पहले ही एक स्पेशल फिफ्टी लगा दी है. आइए आपको रिंकू के रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.
rinku singh playing his 50th ipl match in KKR vs SRH Photograph: (social media)
KKR vs SRH Rinku Singh: आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इडेन-गार्डन्स पर खेला जा रहा है. इस मैच के शुरू होने से पहले ही KKR के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने एक अनोखा अर्धशतक लगा दिया है. वह अपना 50वां आईपीएल मैच खेलने मैदान पर उतरे हैं. इस खास मौके पर उन्हें खास सम्मान मिला और उन्होंने मुथैया मुरलीधरन के साथ मिलकर इडेन-गार्डेन्स पर लगी घंटी बजाई, जो वाकई उनके लिए यादगार मूमेंट रहा.
रिंकू सिंह 3 अप्रैल को इडेन-गार्डेन्स पर अपना 50वां आईपीएल मैच खेलने उतरे हैं. ये सभी मुकाबले रिंकू ने KKR की ओर से ही खेले हैं. इस उपलब्धि के साथ ही रिंकू ने मैच शुरू होने से पहले इस मैदान पर लगी घंटी को बजाया. दरअसल, इडेन-गार्डेन्स के मैदान पर घंटी लगी हुई है, जिसे बजाकर ही मैच का आगाज होता है. ऐसे में KKR vs SRH मैच में रिंकू ने SRH के मुथैया मुरलीधरन के साथ मिलकर घंटी बजाई और मैच का बिगुल बजाया.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2018 में रिंकू सिंह को खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. तभी से वह इस टीम के साथ बने हुए हैं. रिंकू को पहली बार पहचान तब मिली, जब उन्होंने IPL 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में यश दयाल के खिलाफ 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.
इसके बाद से फिर इस खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक उपलब्धि हासिल करते हुए टीम इंडिया तक का सफर तय कर लिया है. इतना ही नहीं KKR ने भी इस खिलाड़ी को IPL 2025 के लिए 13 करोड़ रुपये में रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा.
Rinku Singh ने अब तक आईपीएल में खेले गए 49 मैचों में 142.50 की स्ट्राइक रेट और 29.74 के औसत से 922 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. रिंकू आईपीएल में 47 छक्के और 31 चौके लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर हैं भुवनेश्वर कुमार, SRH के बाद अब RCB के लिए कर रहे हैं कमाल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: किसी को याद है, रोहित शर्मा के बल्ले से आईपीएल में कब आई थी पिछली फिफ्टी?
ये भी पढ़ें: LSG vs MI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऐसा है ऋषभ पंत का रिकॉर्ड, 16 मैचों में बनाएं हैं इतने रन