IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांचक सफर जारी है. लीग के शुरुआती 15 मैच खेले जा चुके हैं. इन 15 मैचों में क्रिकेट फैंस को एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिले हैं. इस दौरान बल्लेबाजों के साथ साथ गेंदबाजों ने भी धमाकेदार प्रदर्शन किया है और अपनी टीम को जीत दिलाई है. इस बार जो टॉप 5 गेंदबाज हैं उसमें 4 गेंदबाज हैं बाएं हाथ के है. इसमें तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिनर भी है. इस तरह सीजन में बाएं हाथ के गेंदबाजों का जलवा है. आईए जानते हैं कि टॉप 5 में शामिल 4 बाएं हाथ के गेंदबाज कौन कौन हैं.
नूर अहमद
सीएसके के बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद ने फिलहाल सर्वाधिक विकेट लिए हैं और उनके पास पर्पल कैप है. नूर ने 3 मैचों में 9 विकेट लिए हैं.
मिचेल स्टार्क
दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 2 मैचों में 8 विकेट लिए हैं.
जोश हेजलवुड
टॉप 5 गेंदबाजों में शामिल जोस हेजलवुड दाएं हाथ के एकमात्र गेंदबाज हैं. ये तेज गेंदबाज 3 मैचों में 6 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर है.
खलील अहमद
सीएसके की तरफ से खेल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद चौथे नंबर पर हैं. खलील ने मैचों में 6 विकेट लिए हैं.
साई किशोर
गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर ने 3 मैच में 6 विकेट लिए हैं और पांचवें नंबर पर हैं. तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर के गेंदबाजों में समान विकेट के बावजूद अंतर इकॉनोमी की वजह से है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर आया अपडेट, वापसी के लिए मुंबई इंडियंस को करना होगा इतने मैचों का इंतजार
ये भी पढ़ें- KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL में रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाली बनी पहली टीम
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर हैं भुवनेश्वर कुमार, SRH के बाद अब RCB के लिए कर रहे हैं कमाल
ये भी पढ़ें- KKR vs SRH: रिंकू सिंह ने लगाया अनोखा अर्धशतक, मैदान पर उतरने से पहले ही किया कारनामा