IPL 2025: लगातार 3 मैच गंवा चुकी SRH के लिए आई एक और बुरी खबर, हैदराबाद की जगह अब ये शहर हो सकता है नया ठिकाना

IPL 2025: आईपीएल 2024 में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से फैंस का मनोरंजन करने वाली और फाइनल खेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2025 में लचर प्रदर्शन रहा है. अब टीम से जुड़ी एक निराशाजनक खबर आ रही है.

IPL 2025: आईपीएल 2024 में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से फैंस का मनोरंजन करने वाली और फाइनल खेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2025 में लचर प्रदर्शन रहा है. अब टीम से जुड़ी एक निराशाजनक खबर आ रही है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
SRH home ground in IPL 2025 can be shifted to Visakhapatnam from Hyderabad

IPL 2025: लगातार 3 मैच गंवा चुकी SRH के लिए आई एक और बुरी खबर, हैदराबाद की जगह अब ये शहर हो सकता है नया ठिकाना (Image-ANI)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. टीम सीजन के शुरुआती 4 में से 3 मैच लगातार हार चुकी है. इस हार से उबरने की कोशिश में लगी एसआरएच को एक और बड़ा झटका लग सकता है जो उसके प्रदर्शन को और भी प्रभावित कर सकता है. 

Advertisment

बदल सकता है होम ग्राउंड

सनराइजर्स हैदराबाद का होम ग्राउंड राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद है. इस मैदान पर बड़े स्कोर बनते हैं और रोमांचक मैच देखने को मिलते हैं लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद को आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से उसके होम ग्राउंड को बदलने का प्रस्ताव दिया गया है. अगर ऐसा होता है तो टीम फैंस को बड़ा झटका लग सकता है.

इस शहर में हो सकता है नया ठिकाना

आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने एसआरएच को हैदराबाद की जगह होम ग्राउंड के रुप में विशाखापत्तम को अपना नया होम ग्राउंड बनाने का प्रस्ताव दिया है. इस मैदान पर पहले भी मैच होते रहे हैं और इस सीजन भी दिल्ली कैपिटल्स 2 मैच खेल चुकी है. डीसी का ये दूसरा होम ग्राउंड है. यहां भी मैच देखने के लिए फैंस की बड़ी संख्या जुटती है. ऐसे में एसआरएच इस स्टेडियम को अपना नया ठिकाना बना सकती है. 

क्यों आई नौबत?

पिछले दिनों हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन और एसआरएच मैनेजमेंट के बीच टिकट को लेकर विवाद हो गया था. एसआरएच का कहना है कि मैचों के दौरान  हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बड़े पैमाने पर टिकटों की मांग की जाती है. इससे समस्या उत्पन्न होती है. इसी के बाद आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) SRH को विशाखापत्तनम आने का प्रस्ताव दिया है. विशाखापत्तनम स्टेडियम में 28,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. SRH अगर वहां अपने मैच करवाती है तो उसे प्रति मैच  3 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है.  आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन SRH टीम को SGST टैक्स में 1 करोड़ रुपये की छूट देने को भी तैयार है. देखना होगा कि एसआरएच क्या फैसला लेती है.

ये भी पढ़ें-  MS Dhoni: 'आज मैं जो कुछ भी हूं उसका श्रेय उन्हें जाता है', टीम इंडिया के दिग्गज ने अपनी सफलता का क्रेडिट धोनी को दिया

ये भी पढ़ें-  इंग्लैंड दौरे के लिए कब होगी भारतीय टीम की घोषणा? सामने आई अहम जानकारी

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 में है बाएं हाथ के गेंदबाजों का जलवा, टॉप 5 में मिचेल स्टार्क सहित शामिल हैं ये 4 खिलाड़ी

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर आया अपडेट, वापसी के लिए मुंबई इंडियंस को करना होगा इतने मैचों का इंतजार

IPL 2025 srh sunrisers-hyderabad
      
Advertisment