/newsnation/media/media_files/2025/04/04/8B6Fa9Q1p0FDEaH1H3Aa.jpg)
IPL 2025: CSK फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, CSK vs DC मैच में MS Dhoni कर सकते हैं चेन्नई की कप्तानी (Image-ANI)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आनंद ले रहे क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई है. खबर एमएस धोनी को लेकर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एमएस धोनी एक बार फिर से चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. धोनी फैंस के लिए ये एक बड़ी खबर है. थाला अगले मैच में सीएसके के कप्तान के रुप में दिख सकते हैं. आईए जानते हैं कि ये कैसे संभव हुआ है...
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेंगे कप्तानी
रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएसके का पिछला मैच जो आरआर के खिलाफ खेला गया था उसमें नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को चोट लग गई थी. वे इंजरी से रिकवर नहीं कर पाए हैं. ऐसे में 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच में सीएसके की कप्तानी एमएस धोनी कर सकते हैं.
MS Dhoni is likely to captain CSK against Delhi Capitals on Saturday if Ruturaj Gaikwad doesn't recover from an elbow injury in time pic.twitter.com/sDMGglGbcW
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 4, 2025
पिछले सीजन सौंपी थी कप्तानी
एमएस धोनी ने 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ को सीएसके की कप्तानी सौंपी थी. गायकवाड़ की कप्तानी में पिछले सीजन टीम का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा था और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी. बात अगर आईपीएल 2025 की करें तो इस सीजन में भी टीम उम्मीद के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर सकी है और 3 मैचों में 2 हार और 1 जीत के साथ 8वें स्थान पर है.
सीएसके को बनाया सफलतम टीम
भारतीय क्रिकेट टीम की तरह ही सीएसके के साथ भी एमएस धोनी की एक बड़ी लीगेसी रही है. वे 2008 से लेकर 2023 तक टीम के कप्तान रहे हैं. इस दौरान सीएसके 5 बार चैंपियन रही है. साथ ही सबसे ज्यादा फाइनल और प्लेऑफ खेलने वाली टीम है. सीएसके ने आखिरी बार 2023 में खिताब जीता है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: लगातार 3 मैच गंवा चुकी SRH के लिए आई एक और बुरी खबर, हैदराबाद की जगह अब ये शहर हो सकता है नया ठिकाना
ये भी पढ़ें-इंग्लैंड दौरे के लिए कब होगी भारतीय टीम की घोषणा? सामने आई अहम जानकारी
ये भी पढ़ें-IPL 2025 में है बाएं हाथ के गेंदबाजों का जलवा, टॉप 5 में मिचेल स्टार्क सहित शामिल हैं ये 4 खिलाड़ी