/newsnation/media/media_files/2025/04/04/W4DP5s7TiHCkhtf6729L.jpg)
Rohit Sharma: 'मुंबई इंडियंस छोड़ दो, हमें तुम्हारी फिक्र ज्यादा है', LSG vs MI मैच से बाहर रोहित शर्मा को सोशल मीडिया पर मिला समर्थन
Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 16वां मैच लखनऊ और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस के दौरान फैंस को एक हैरान करने वाली खबर सुनने को मिली. कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि घुटने में चोट लगने की वजह से रोहित शर्मा प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं हैं. हार्दिक का सिर्फ ये कहना था कि खबर जंगल में आग की तरह खबर गई.
फैंस के मन में दो बातें
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने बेशक कहा कि रोहित इंजरी की वजह से इस मैच का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन फैंस मानने को तैयार नहीं हैं. फैंस का मानना है कि रोहित को इंजरी के बहाने प्लेइंग XI से ड्रॉप किया गया है. इस फैंस पचा नहीं पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर रोहित को ड्रॉप माना जा रहा है उन्हें समर्थन दिया जा रहा है.
मुंबई इंडियंस छोड़ दो
सोशल मीडिया पर एक फैन ने रोहित शर्मा की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'इस फ्रेंचाइजी को छोड़ दो रोहित शर्मा. हमें 5 बार खिताब जीतने वाली इस टीम से ज्यादा तुम्हारे आत्म सम्मान की फिक्र है.' इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर हजारों ऐसे पोस्ट हैं जो मुंबई इंडियंस के विरोध और रोहित शर्मा के पक्ष में है.
Leave this ungrateful franchise, Rohit Sharma. We care about your self-respect more than this 5 time champion team. pic.twitter.com/EGm2Gg4I3f
— Selfless⁴⁵ (@SelflessCricket) April 4, 2025
MI को बनाया सफलतम टीम
रोहित शर्मा 2013 में मुंबई इंडियंस के कप्तान बने थे. 2023 तक उन्होंने कप्तानी की. इस दौरान 5 बार उन्होंने टीम को चैंपियन बनाया. 2024 में मुंबई इंडियंस ने रोहित को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कमान सौंप दी थी. एमआई के इस फैसले का भारी विरोध हुआ था. टीम में फूट की खबर आई थी और अंक तालिका में निचले स्थान पर रही थी. एमआई के सोशल मीडिया पर फैन भी कम हो गए थे. अब मौजूदा सीजन में रोहित के टीम से बाहर होने पर रोहित के फैंस का गुस्सा फिर से फूट पड़ा है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: लगातार चौथे मैच में फ्लॉप हुए ऋषभ पंत, मुंबई इंडियंस के खिलाफ तो बस इतने ही रन बनाकर हो गए OUT
ये भी पढ़ें- LSG vs MI: सूर्यकुमार यादव ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, मुंबई इंडियंस की तरफ से दिया गया ये खास गिफ्ट
ये भी पढ़ें-IPL 2025: CSK फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, CSK vs DC मैच में MS Dhoni कर सकते हैं चेन्नई की कप्तानी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: लगातार 3 मैच गंवा चुकी SRH के लिए आई एक और बुरी खबर, हैदराबाद की जगह अब ये शहर हो सकता है नया ठिकाना