LSG vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 16वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एलएसजी और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. ये मैच एमआई के सीनियर खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के लिए बेहद खास है. इस मैच में उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है जिसके लिए उन्हें टीम की तरफ से विशेष गिफ्ट भी दिया गया है.
सूर्या ने हासिल की ये उपलब्धि
लखनऊ के खिलाफ खेला जा रहा मैच मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव का 100वां मैच है. किसी एक टीम के लिए आईपीएल में 100 मैच खेलना बड़ी उपलब्धि होती है. यही वजह रही कि मैच शुरु होने से पहले एमआई ने बैटिंग कोच किरोन पोलार्ड से सूर्या को 100 नंबर की जर्सी देकर सम्मानित किया. इसकी वीडियो और तस्वीरें पोस्ट एमआई ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
MI से कब जुड़े?
सूर्यकुमार यादव सहसे पहले 2012-2013 में एमआई का हिस्सा थे उसके बाद 2014 से 2017 तक वे केकेआर की तरफ से खेले. इसके बाद 2018 से लगातार मुंबई के लिए खेल रहे हैं. 2012 में 1 मैच खेलने वाले सूर्या को 2013 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. 2018 में टीम से जुड़ने के बाद वे एक अहम हिस्सा हैं.
IPL करियर पर नजर
लखनऊ के खिलाफ हो रहे इस मैच से पहले 2012 से लेकर 2025 के बीच 153 मैचों में 2 शतक और 24 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 145 से उपर की स्ट्राइक रेट से 3698 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर नाबाद 103 है.
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे के लिए कब होगी भारतीय टीम की घोषणा? सामने आई अहम जानकारी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: CSK फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, CSK vs DC मैच में MS Dhoni कर सकते हैं चेन्नई की कप्तानी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: लगातार 3 मैच गंवा चुकी SRH के लिए आई एक और बुरी खबर, हैदराबाद की जगह अब ये शहर हो सकता है नया ठिकाना
ये भी पढ़ें- MS Dhoni: 'आज मैं जो कुछ भी हूं उसका श्रेय उन्हें जाता है', टीम इंडिया के दिग्गज ने अपनी सफलता का क्रेडिट धोनी को दिया