Hardik Pandya: शेन वॉर्न का ये आईपीएल रिकॉर्ड अबतक है अटूट, हार्दिक पांड्या के पास है तोड़ने का मौका

Hardik Pandya: आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या के पास शेन वॉर्न का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. दूसरा कोई भी खिलाड़ी उसके आस पास नहीं हैं.

Hardik Pandya: आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या के पास शेन वॉर्न का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. दूसरा कोई भी खिलाड़ी उसके आस पास नहीं हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Hardik Pandya can break Shane Warne record of most IPL wicket as captain

Hardik Pandya: शेन वॉर्न का ये आईपीएल रिकॉर्ड अबतक है अटूट, हार्दिक पांड्या के पास है तोड़ने का मौका

Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 16वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एलएसजी और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मैच में एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने घातक गेंदबाजी की और एक अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम किया. आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले वे पहले कप्तान बने हैं. 

Advertisment

हार्दिक बने पहले कप्तान

हार्दिक पांड्या ने लखनऊ के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट लिए. आईपीएल के इतिहास में हार्दिक ऐसे पहले कप्तान हैं जिन्होंने एक पारी में 5 विकेट लिए हैं. इस गेंदबाजी के दम पर ही मुंबई एलएसजी को 203 पर रोक सकी. 

शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं 

आईपीएल के इतिहास में शेन वॉर्न (Shane Warne) ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. शेन वॉर्न के नाम आईपीएल में 57 विकेट लिए हैं. हार्दिक पांड्या कप्तान के रुप में 30 विकेट ले चुके हैं. शेन वॉर्न के बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ने के सबसे नजदीक हार्दिक ही हैं. बता दें कि शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में  खेला गया आईपीएल का पहला सीजन जीता था. वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अपना पहला सीजन यानी आईपीएल 2022 जीता था. 

टॉप 5 खिलाड़ी

आईपीएल के इतिहास में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम शेन वॉर्न का है. उनके नाम 57 विकेट हैं. दूसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या हैं जिनके नाम 30 विकेट हैं. 30 विकेट लेकर तीसरे नंबर अनिल कुंबले हैं. 25 विकेट के साथ आर अश्विन चौथे स्थान पर हैं. पांचवें नंबर पर 21 विकेट के साथ पैट कमिंस हैं. 

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: 'मुंबई इंडियंस छोड़ दो, हमें तुम्हारी फिक्र ज्यादा है', LSG vs MI मैच से बाहर रोहित शर्मा को सोशल मीडिया पर मिला समर्थन

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: लगातार चौथे मैच में फ्लॉप हुए ऋषभ पंत, मुंबई इंडियंस के खिलाफ तो बस इतने ही रन बनाकर हो गए OUT

ये भी पढ़ें-  LSG vs MI: सूर्यकुमार यादव ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, मुंबई इंडियंस की तरफ से दिया गया ये खास गिफ्ट

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: CSK फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, CSK vs DC मैच में MS Dhoni कर सकते हैं चेन्नई की कप्तानी

hardik pandya ipl Shane Warne
      
Advertisment