IPL 2025: आईपीएल 2025 का 18वां मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शनिवार शाम को खेला जाएगा. ये मैच पंजाब अपने होम ग्राउंड मुल्लांपुर के महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन ये मुल्लांपुर में खेला जाने वाला पहला मैच होगा. इसलिए फैंस के लिए इसकी पिच के बारे में अंदाजा लगाना मुश्किल है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि मुल्लांपुर की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.
मुल्लांपुर की पिच पर किसे मदद मिलेगी?
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाने वाला मैच मुल्लांपुर में स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मुल्लांपुर की पिच की बात करें, तो इस स्टेडियम की पिच भारत की सबसे तेज पिचों में से एक है. यह पिच तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल प्रदान करती है, जिससे शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन बाद में बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी हो जाते हैं. पिच पर उछाल होने के कारण यहां बॉल, बैट पर काफी अच्छी तरह से आती है और बल्लेबाज लंबे-लंबे शॉट लगाते हैं.
मुल्लांपुर में टॉस होगा बॉस
मुल्लांपुर स्टेडियम में ड्यू फैक्टर के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी, ताकि वह दूसरी पारी में मैदान से मिलने वाली मदद का फायदा उठा सके. यहां कुल 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 और चेजिंग टीम ने 3 मैच अपने नाम किए हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का हाईएस्ट स्कोर 167.40 रन है.
कैसा रहेगा चंडीगढ़ का मौसम?
शनिवार को चंडीगढ़ का मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है, जो वाकई क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है क्योंकि मैच बिना किसी बाधा के खेला जा सकेगा. 5 अप्रैल को तापमान 36 से 20 डिग्री तक रह सकता है. हवा 21 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी. वहीं, ह्यूमिडिटी 11% तक रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में है बाएं हाथ के गेंदबाजों का जलवा, टॉप 5 में मिचेल स्टार्क सहित शामिल हैं ये 4 खिलाड़ी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर आया अपडेट, वापसी के लिए मुंबई इंडियंस को करना होगा इतने मैचों का इंतजार
ये भी पढ़ें- KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL में रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाली बनी पहली टीम
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर हैं भुवनेश्वर कुमार, SRH के बाद अब RCB के लिए कर रहे हैं कमाल