/newsnation/media/media_files/2025/04/05/wjSGCZ28Hyc1YLmEbylW.jpg)
IPL 2025: वायरल गर्ल "आर्या" का जलवा, महज 5 दिनों में इंस्टाग्राम पर हुए 3 लाख फॉलोअर्स, CSK के मैच में हुई पॉपुलर Photograph: (X)
IPL 2025: पिछले कुछ आईपीएल सीजन से एक ट्रेंड काफी मशहूर हुआ है. लगभग हर मैच में किसी न किसी महिला फैन की तस्वीरें या क्लिप वायरल होती हैं. इसका श्रेय कैमरामैन को जाता है. टूर्नामेंट को और लोकप्रिय बनाने के लिए खूबसूरत लड़कियों को बार-बार स्क्रीन पर दिखाया जाता है. पिछले दिनों सीएसके के मैच में आर्याप्रिया नाम की प्रशंसक बहुत वायरल हुई. इंस्टाग्राम पर उनके अब लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हो गए हैं.
धोनी पर दिया था रिएक्शन
रविवार 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबला खेला गया. सीएसके की बैटिंग के दौरान एक महिला दर्शक अपने रिएक्शन की बदौलत सबका ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रही. इस फीमेल फैन का नाम "आर्याप्रिया" है. दरअसल वह एमएस धोनी के आउट होने से निराश हो गईं. उन्होंने गुस्से से हाथ को मुट्ठी बनाने जैसी भाव भंगिमा बनाई.
3 लाख फॉलोअर्स हो गए
आर्याप्रिया (Aaryapriyaa) रातोंरात सोशल मीडिया पर स्टार बन गईं. लोग उनका अकाउंट सर्च कर उन्हें फॉलो कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर आर्या के अब 3 लाख 20 हजार फॉलोअर्स हो गए हैं. वायरल होने से पहले उनके 800 फॉलोअर्स थे.
उन्होंने अब तक अपने पेज पर कुल 12 पोस्ट किए हैं. आर्या गुवाहाटी की रहने वाली हैं. उनकी उम्र 19 वर्ष है। फिलहाल वह पढ़ाई कर रही हैं. एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह धोनी की बहुत बड़ी फैन हैं.
ब्रांड प्रोमोशन मिलना शुरू
आर्याप्रिया की लोकप्रियता को देखते हुए एक स्किन केयर कंपनी ने उन्हें विज्ञापन के लिए संपर्क किया. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक रील अपलोड की. इसमें वह ब्रांड प्रोमोशन करती हुईं नजर आईं. इसपर फैंस ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त की. एक यूजर ने कहा, '10 सेकेंड में करियर बन गया इसका.'
यहां देखें वीडियो:
ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: बैटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हुए पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक, एम्बुलेंस से ले जाया गया बाहर
ये भी पढ़ें: CSK vs DC: चेन्नई के सामने दिल्ली का रहता है बुरा हाल, ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: IPL 2025: तो इस वजह से LSG vs MI मैच में तिलक वर्मा हुए रिटायर्ड आउट, आखिर क्या है Retired out का नियम
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK vs DC मैच में इन्हें आप बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम का कप्तान और उपकप्तान, फॉर्म में हैं खिलाड़ी