PBKS vs RR Head to Head: आईपीएल 2025 में शनिवार (5 अप्रैल) को डलब हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) आमने-सामने होगी. इसके बाद शाम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. पंजाब और राजस्थान का ये मैच मुल्लानपुर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के जरिए संजू सैमसन की बतौर कप्तान राजस्थान रॉयल्स की टीम में वापसी होगी. चलिए जानते हैं कि PBKS vs RR मैच में किसका पलड़ा भारी रहा है.
आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में PBKS कर रही दमदार प्रदर्शन
IPL 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है. जबकि राजस्थान को 3 मैचों में सिर्फ एक में जीत मिली है. अब पंजाब जीत की हेट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम अपनी दूसरी जीत की तलाश में उतरेगी.
PBKS vs RR हेड टू हेड रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से RR ने 16 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि PBKS ने 11 मैचों में बाजी मारी है. वहीं एक मैच टाई रहा है. देखा जाए तो राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी है. मुल्लानपुर में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया है और राजस्थान रॉयल्स ने जीत हासिल की है. वहीं पिछली 5 मैचों की बात करें तो 3 में RR ने जीत दर्ज की है. जबकि 2 में PBKS को जीत मिली है, लेकिन IPL 2025 में पंजाब किंग्स को हराना राजस्थान की टीम के लिए आसान नहीं होगा. इस बार पंजाब किंग्स ने एक बेहद की मजबूत टीम तैयार किया है.
IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स का स्क्वाड:
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, जोश इंगलिस, हरनूर पन्नू, प्याला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, हरप्रीत बराड़, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, प्रियांश आर्य, एरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विशक विजयकुमार, यश ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट और प्रवीण दुबे.
IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स का स्क्वाड:
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा और संदीप शर्मा.
यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: बैटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हुए पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक, एम्बुलेंस से ले जाया गया बाहर
यह भी पढ़ें: IPL 2025: तो इस वजह से LSG vs MI मैच में तिलक वर्मा हुए रिटायर्ड आउट, आखिर क्या है Retired out का नियम