IPL 2025: मुंबई के खिलाफ जीत के बाद LSG के कप्तान ऋषभ पंत पर BCCI ने ठोका जुर्माना, दिग्वेश राठी पर दूसरी बार गिरी गाज

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 16वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI)को 12 रनों से हरा दिया, लेकिन इस मैच के बाद LSG कप्तान ऋषभ पंत पर BCCI ने जुर्माना लगा दिया है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 16वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI)को 12 रनों से हरा दिया, लेकिन इस मैच के बाद LSG कप्तान ऋषभ पंत पर BCCI ने जुर्माना लगा दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rishabh Pant

Rishabh Pant Photograph: (Social Media)

LSG vs MI IPL 2025: आईपीएल 2025 का 16वां मैच शुक्रवार (4 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मैच में लखनऊ की टीम ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराया, लेकिन LSG के इस जीत के बाद कप्तान  ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. पंत के अलावा लखनऊ के स्पिनर दिग्वेश राठी पर भी BCCI ने दूसरी बार जुर्माना ठोका है.

BCCI ने स्लो ओवर रेट की वजह से ऋषभ पंत पर लगाया जुर्माना

Advertisment

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत पर स्लो ओवर रेट की वजह से 12 लाख का जुर्माना लगा है. दरअसल आईपीएल नियम के मुताबिक हर टीम को 90 मिनट में 20 ओवर पूरे करने होते हैं. MI के खिलाफ मैच में LSG की टीम निर्धारित समय पर अपने 20 ओवर नहीं फेंक सकी. इसी वजह से लखनऊ को आखिरी ओवर में 30 गज के बाहर एक फील्डर कम रखने के लिए मजबूर होना पड़ा और अब पंत पर जुर्माना भी लगा दिया गया. 

BCCI ने एक प्रिस रिलीज जारी कर कहा, आईपीएल आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित अनुच्छेद 2.22 के तहत यह उनकी टीम का इस सीजन का पहला अपराध था, इसलिए ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

लगातार दूसरी बार दिग्वेश राठी पर लगा जुर्माना

इसके अलाला लखनऊ सुपर जाइंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी पर आईपीएल की आचार संहिता के लेवल एक का उल्लंघन करने के बाद लगातार दूसरी बार उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. राठी को पंजाब किंग्स के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने का जश्न मनाने के लिए उनकी मैच फीस का आधा हिस्सा भी देना पड़ा था. अब उन्हें मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज नमन धीर को आउट करने के बाद फिर से नोटबुक लिखने वाली जश्न मनाने पर जुर्माना लगाया गया है. IPL 2025 में आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत दिग्वेश का यह दूसरा अपराध था. इसके लिए उनके खाते में एक और डिमैरिट प्वाइंट जोड़ दिया गया है. इस तरह से दिग्वेश राठी के नाम पर अब दो डिमैरिट अंक जमा हो गए हैं. 

यह भी पढ़ें:  NZ vs PAK 3rd ODI: आखिरी वनडे में भी नौसिखिए की तरह हारी पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने 3-0 से धूल चटाई

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: वायरल गर्ल "आर्या" का जलवा, महज 5 दिनों में इंस्टाग्राम पर हुए 3 लाख फॉलोअर्स, CSK के मैच में हुई पॉपुलर

यह भी पढ़ें:  PBKS vs RR: पंजाब किंग्स के इन 3 बल्लेबाजों पर फैंस की रहेगी नजर, राजस्थान के गेंदबाजों का बन सकते हैं सिरदर्द

Rishabh Pant IPL 2025 bcci ipl-news-in-hindi indian premier league lsg vs mi Indian Premier League 2025
Advertisment