IPL 2025: PBKS vs RR मैच में धमाल मचा सकते हैं ये 3 ऑलराउंडर्स, इन्हें रोकना नहीं होगा आसान

PBKS vs RR: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 18वें मैच में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत होगी. इस मैच में 3 ऑलराउडर्स कमाल कर सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
PBKS vs RR

PBKS vs RR Photograph: (Social Media)

PBKS vs RR IPL 2025: आईपीएल 2025 का 18वां मैच (5 अप्रैल) को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुल्लानपुर स्टेडियम में खेला जाएगा. IPL 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है. जबकि राजस्थान को 3 मैचों में सिर्फ एक में जीत मिली है. अब पंजाब जीत की हेट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम अपनी दूसरी जीत की तलाश में उतरेगी. मुल्लानपुर के मैदान पर पंजाब किंग्स के 3 ऑलराउंडर्स धमाल मचा सकते हैं.

Advertisment

मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis)

IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए मार्को स्टोइनिस का अब तक वो प्रदर्शन देखने को नहीं मिला, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. इस सीजन के पहले मैच में गुजरात टाइंटस के खिलाफ स्टोइनिस ने 2 ओवर में 31 रन खर्च किए थे और एक भी विकेट नहीं ले सके. जबकि बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 15 गेंद पर 20 रन बनाए थे. वहीं दूसरे मैच में LSG के खिलाफ स्टोइनिस ने 2 ओवर में 15 रन दिए थे. हालांकि एक भी विकेट नहीं ले सके, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलउडर का धाकड़ रूप देखने को मिल सकता है.

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)

आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले आउट हो गए थे. वहीं गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट चटकाए थे. जबकि लखनऊ के खिलाफ दूसरे मैच में  मैक्सवेल ने 3 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट चटकाए थे.

देखा जाए तो अब तक वो कुछ खास नहीं कर सके हैं, लेकिन मैक्सवेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी फॉर्म में वापसी कर सकते हैं और अकेले मैच खत्म करने की ताकत रखते हैं. RR के खिलाफ मैच में उनका ऑलराउंडर्स वाला प्रदर्शन देखने को मिल सकता है.

मार्को जानसन (Marco Jansen)

आईपीएल 2025 में अब तक खेले गए पंजाब किंग्स के दोनों मैचों में मार्को जानसन की बैटिंग नहीं आई, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि उन्हें ज्यादा विकेट नहीं मिले. इस सीजन के पहले मैच में GT के खिलाफ जानसन ने 4 ओवर में 44 रन देकर 1 विकेट चटकाए थे. जबकि लखनऊ के खिलाफ 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिए थे.

अब RR के खिलाफ मैच में अगर उन्हें गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी मिलती है तो वो कमाल दिखा सकते हैं, क्योंकि जानसन लंबे-लंबे छक्के के लिए जाने जाते हैं.

IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स का स्क्वाड:

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, जोश इंगलिस, हरनूर पन्नू, प्याला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, हरप्रीत बराड़, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, प्रियांश आर्य, एरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विशक विजयकुमार, यश ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट और प्रवीण दुबे.

IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स का स्क्वाड:

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा और संदीप शर्मा.

यह भी पढ़ें:  PBKS vs RR: पंजाब के खिलाफ हेड टू हेड में राजस्थान का पलड़ा है भारी, लेकिन इस बार PBKS को हराना RR के लिए नहीं होगा आसान

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: वायरल गर्ल "आर्या" का जलवा, महज 5 दिनों में इंस्टाग्राम पर हुए 3 लाख फॉलोअर्स, CSK के मैच में हुई पॉपुलर

यह भी पढ़ें:  NZ vs PAK: बैटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हुए पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक, एम्बुलेंस से ले जाया गया बाहर

IPL 2025 Marco Jansen ipl-news-in-hindi Indian Premier League 2025 indian premier league pbks-vs-rr Glenn Maxwell marcus stoinis
      
Advertisment