New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/05/XRcpHLy1r9BqcvHg24iV.jpg)
IPL 2025: तिलक के रिटायर्ड आउट होने पर भड़क उठे थे सूर्यकुमार यादव, वायरल वीडियो में दिखा रिएक्शन Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IPL 2025: तिलक के रिटायर्ड आउट होने पर भड़क उठे थे सूर्यकुमार यादव, वायरल वीडियो में दिखा रिएक्शन Photograph: (X)
IPL 2025: बीते 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबला खेला गया. यह मैच नाटकीयता से भरपूर रहा. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने 12 रनों से जीत दर्ज की. मैच के दौरान MI के टीम मैनेजमेंट ने एक अजीबोगरीब फैसला लिया. 19वें ओवर में तिलक वर्मा को मैदान से बाहर बुला लिया. उनके स्थान पर मिचेल सैंटनर को उतारा गया. सूर्यकुमार यादव ने इसपर जो रिएक्शन दिया, वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये वाकया मुंबई इंडियंस की बैटिंग के समय हुआ. 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इस टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन बनाए थे. कप्तान हार्दिक पांड्या 11 गेंदों पर 19 और तिलक वर्मा 23 बॉल पर 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. तभी मुंबई के ड्रेसिंग रूम से एक सिग्नल आया. टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने ने तिलक को वापस लौटने के लिए कहा. 22 वर्षीय बल्लेबाज इसपर पवेलियन की तरफ जाने लगे.
वहीं टीम के अन्य खिलाड़ी मिचेल सैंटनर क्रीज पर आ गए. कमेंटेटर ने बताया कि तिलक वर्मा रिटायर्ड आउट हो गए हैं.
तिलक वर्मा लखनऊ के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए. बाएं हाथ के बैटर ने 25 रन बनाने के लिए 23 गेंदें खेली. आखिर में मुंबई इंडियंस को 13 गेंदों पर 24 रन चाहिए थे. टीम मैनेजमेंट ने मिचेल सैंटनर को बड़े शॉट खेलने के लिए उतार दिया. हालांकि टीम के सीनियर खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को यह रास नहीं आया. वह डगआउट में बैठे इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए दिखे. वहीं एक सपोर्ट स्टाफ उन्हें यह पूरा माजरा समझा रहे थे.
4 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में हुए इस मैच में पहले खेलकर लखनऊ ने 203 रन बनाए. मिचेल मार्श ने 31 गेंदों पर 60 रनों की तूफानी पारी खेली. हार्दिक पांड्या ने 5 विकेट चटकाए. इसके जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी.
यहां देखें वीडियो:
Sky sad reaction for Tilak verma when he retired by the management❤❤❤❤❤
— pablo sharma 🇮🇳 (@pablo_sharma_) April 4, 2025
L(laund) decission by hardik kaliya🤡#LSGvsMI #HardikPandya #LSGvMI pic.twitter.com/W9FPVUN32q
ये भी पढ़ें: IPL 2025: वायरल गर्ल "आर्या" का जलवा, महज 5 दिनों में इंस्टाग्राम पर हुए 3 लाख फॉलोअर्स, CSK के मैच में हुई पॉपुलर
ये भी पढ़ें: PBKS vs RR: पंजाब किंग्स के इन 3 बल्लेबाजों पर फैंस की रहेगी नजर, राजस्थान के गेंदबाजों का बन सकते हैं सिरदर्द
ये भी पढ़ें: CSK vs DC: चेन्नई के सामने दिल्ली का रहता है बुरा हाल, ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड