IPL 2025: आईपीएल 2025 का 16वां मैच में शुक्रवार (4 अप्रैल) लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 203 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई की टीम 191 रन ही बना सकी. इस तरह लखनऊ ने मुंबई को 12 रन से हराया. LSG की इस जीत में शार्दुल ठाकुर की अहम भूमिका रही. इस मैच के बाद रोहित शर्मा ने LSG के मालिक संजीव गोयनका से शार्दुल को लेकर दिलचस्प बात करते दिखे.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने की शानदार गेंदबाजी
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर ने अब तक इस सीजन के अपने 4 मैचों में शानदार गेंदबाजी की है. चौथे मैच में मुंबई इंडियंस की पारी का 19वां ओवर शार्दुल ने डाला. मुंबई के लिए मिचेल सेंटनर और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद थे. शार्दुल के इस ओवर में MI के बल्लेबाज एक भी हिट नहीं लगा सरे. इस ओवर में शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ 7 रन दिए, जिसके बाद मुबंई इंडियंस से ये मैच दूर चला गया था. अगले ओवर यानी 20वें ओवर में आवोश खान ने सिर्फ 9 रन दिए और LSG ने इस मैच को 12 रन से जीत लिया.
शार्दुल को लेकर संजीव गोयनका से रोहित शर्मा ने कही ये बात
LSG vs MI के इस मैच के बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका और रोहित शर्मा मैदान पर मौजूद थे. तभी वहां शार्दुल ठाकुर आकर रोहित शर्मा से गले मिलते हैं. इस दौरान रोहित संजीव गोयनका से कहते हैं कि सर चिंता क्यों करते हैं जब आपके पास लॉड हैं. बता दें कि शार्दुल ठाकुर के नाम से फेमस हैं. LSG vs MI के इस मैच में मुंबई इंडियंस के पारी का 19वां ओवर जो काफी अहम था, उसे शार्दुल ठाकुर ने डाला. इस ओवर में शार्दुल ने कमाल की गेंदबाजी की और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित किया.
यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: न्यूजीलैंड से 0-3 से हार के बाद PSL का जिक्र कर सोशल मीडिया पर घिरे Mohammed Rizwan, पाकिस्तानी ही कर रहे आलोचना
यह भी पढ़ें: PBKS vs RR: बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बनेंगे ये 3 तेज गेंदबाज, इन्हें रोकने के लिए विरोधी टीम की बढ़ सकती है मुश्किल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: तिलक के रिटायर्ड आउट होने पर भड़क उठे थे सूर्यकुमार यादव, वायरल वीडियो में दिखा रिएक्शन