/newsnation/media/media_files/2025/04/05/ZWOKDcIbExKnmPaUuYsF.jpg)
Mohammed Rizwan Photograph: (Social Media)
Mohammed Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट का बुरा वक्त जारी है. पाकिस्तान अपना स्टाफ और कप्तान तो लगातार बदल रहा है, लेकिन टीम की किस्मत नहीं बदल रही है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक हार के बाद अब पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है. बारिश से बाधित तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 43 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया. इस सीरीज में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने PSL का जिक्र किया, जिसके बाद पाकिस्तानी ही उनकी आलोचना कर रहे हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद क्या बोले मोहम्मद रिजवान?
मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद कहा, "हमारे लिए सीरीज काफी निराशजनक रही. एक अच्छी चीज यह रही कि बाबर आजम अच्छे फॉर्म में दिखे. उन्होंने 2 फिफ्टी लगाई. नसीम शाह ने भी अच्छी बैटिंग की. सुफियान मुकीम वो गेंदबाज रहे, जिसने सबसे अच्छी गेंदबाजी की. मैं सभी विभागों में न्यूजीलैंड को श्रेय देता हूं. उन्होंने हर डिपार्टमेंट में अच्छा खेला. वे पाकिस्तान में हमारे खिलाफ खेले. वे सभी विभागों में प्रोफेशनल लोग हैं. हमें सुधार की जरूरत है, बस इतना ही है."
मोहम्मद रिजवान ने PSL को लेकर कही ये बात
रिजवान ने आगे कहा, "न्यूजीलैंड में हमें नई गेंद से अच्छा खेलना चाहिए था. हम यहां से सीखेंगे और इसे ठीक करेंगे. व्यक्तिगत रूप से हम अच्छे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी और इस सीरीज के बाद, हम अतीत को भूल जाएंगे. पाकिस्तान में PSL हमारे लिए एक बड़ा टूर्नामेंट है, उम्मीद है कि हमारा देश इसका लुत्फ़ उठाएगा. उम्मीद है कि हम PSL में अच्छा प्रदर्शन करेंगे." मोहम्मद रिजवान के इस बायन के बाद उनके ही देश के लोग आलोचना कर रहे हैं. उनका कहा है किया रिजवान के लिए नेशनल टीम नहीं बल्कि PSL अहम है.
Mohammad Rizwan said "This series and Champions Trophy is past now. We will go home and enjoy the PSL now. PSL is a big thing, and we will try to perform for our nation in the PSL" 🇵🇰🥵#NZvPAK#tapmad#DontStopStreaming#CatchEveryMatchpic.twitter.com/WUR6bVqGRE
— Farid Khan (@_FaridKhan) April 5, 2025
After an absolute shambles of a New Zealand tour where Pakistan has been hammered & a pathetic Champions Trophy, Mohammad Rizwan says "We are going to enjoy PSL; it's a big tournament for us. We couldn't do well in the Champions trophy and the series here hopefully we will do…
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) April 5, 2025
यह भी पढ़ें: PBKS vs RR: बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बनेंगे ये 3 तेज गेंदबाज, इन्हें रोकने के लिए विरोधी टीम की बढ़ सकती है मुश्किल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: तिलक के रिटायर्ड आउट होने पर भड़क उठे थे सूर्यकुमार यादव, वायरल वीडियो में दिखा रिएक्शन