PBKS vs RR: बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बनेंगे ये 3 तेज गेंदबाज, इन्हें रोकने के लिए विरोधी टीम की बढ़ सकती है मुश्किल

PBKS vs RR: आईपीएल 2025 के 18वें मैच में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने होगी. इस मैच में 3 गेंदबाज विरोधी टीम की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
PBKS vs RR

PBKS vs RR: बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बनेंगे ये 3 तेज गेंदबाज, इन्हें रोकने के लिए विरोधी टीम का छुटेगा पसीना (Social Media)

PBKS vs RR IPL 2025: आईपीएल 2025 का 18वां मैच 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है, क्योंकि दोनों टीमों में पॉवर हिटर हैं जो छक्के-चौकों की बारिश कर सकते हैं, लेकिन इस मैच में गेंदबाजों पर भी फैंस की नजर रहेगी. PBKS vs RR के इस मैच में इन 3 तेज गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा. 

Advertisment

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)

IPL 2025 में अर्शदीप सिंह ने अब तक पंजाब किंग्स के लिए शानदार गेंदबाजी की है. वो इस सीजन के 2 मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं. पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 36 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. इसके बाद दूसरे मैच में LSG के खिलाफ 4 ओवर में 43 रन खर्च कर 3 विकेट लिए थे. अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी अर्शदीप विरोधी टीमों के लिए मुसीबत बन सकते हैं.

जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer)

राजस्थान रॉयल्स के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अब तक आईपीएल 2025 में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए हैं. उन्होंने 3 मैचों में सिर्फ एक विकेट लिया है, लेकिन आर्चर एक ऐसे गेंदबाज हैं जो अपनी स्पीड से किसी भी बल्लेबाज को अपना शिकार बना सकते हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ RR की टीम चाहेगी की आर्चर कमाल करें और टीम को जीत दिलाएं.

मार्को जानसन (Marco Jansen)

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए मार्को जानसन का भी अब तक प्रदर्शन ठीक-ठाक ही रहा है. उन्होंने 2 मैचों में 2 विकेट चटकाए हैं. 4 ओवर में 44 रन देकर 1 विकेट चटकाए थे. जबकि LSG के खिलाफ 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिए थे. अब RR के खिलाफ मैच में वो बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं. बता दें कि जानसन गेंद के अलावा लंबे-लंबे छक्के के लिए जाने जाते हैं.

IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स का स्क्वाड:

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, जोश इंगलिस, हरनूर पन्नू, प्याला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, हरप्रीत बराड़, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, प्रियांश आर्य, एरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विशक विजयकुमार, यश ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट और प्रवीण दुबे.

IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स का स्क्वाड:

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा और संदीप शर्मा.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: मुंबई के खिलाफ जीत के बाद LSG के कप्तान ऋषभ पंत पर BCCI ने ठोका जुर्माना, दिग्वेश राठी पर दूसरी बार गिरी गाज

यह भी पढ़ें:  NZ vs PAK 3rd ODI: आखिरी वनडे में भी नौसिखिए की तरह हारी पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने 3-0 से धूल चटाई

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: वायरल गर्ल "आर्या" का जलवा, महज 5 दिनों में इंस्टाग्राम पर हुए 3 लाख फॉलोअर्स, CSK के मैच में हुई पॉपुलर

ipl-news-in-hindi Indian Premier League 2025 indian premier league pbks-vs-rr Jofra Archer Marco Jansen Arshdeep Singh IPL 2025
      
Advertisment