/newsnation/media/media_files/2025/04/05/MPB0h2EvxkonkL5ioQWV.jpg)
ms dhoniwife sakshi dhoni video viral Photograph: (social media)
Sakshi Dhoni Video Viral: दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मैच में सभी का ध्यान चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर टिका हुआ था. आईपीएल में पहली बार देखा गया कि माही के माता-पिता भी मैच देखने आए. सोशल मीडिया पर तो फैंस को डर सताने लगा कि माही संन्यास लेने वाले हैं.
मैच में CSK को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अच्छी बात ये रही कि माही ने कोई भी ऐसी घोषणा नहीं की. मगर, मैच खत्म होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर साक्षी धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो कुछ ऐसा कहती दिख रही हैं, जिसने एक बार फिर फैंस की चिंता बढ़ा दी है.
जमकर वायरल हो रहा है साक्षी धोनी का वीडियो
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के रिटायरमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर हाय-तौबा मचा हुआ है. दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मैच के दौरान जब फैंस को ये पता चला कि माही के माता-पिता भी ये मैच देखने के लिए आए हैं, तो सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देने लगे. कइयों का मानना रहा कि माही रिटायरमेंट ले सकते हैं. शायद इसीलिए खास मौके पर उनकी पूरी फैमिली स्टेडियम पहुंची है. हालांकि, मैच खत्म हुआ और अब तक ऐसी कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है.
It's his last match - Sakshi to Ziva 💔#DhoniRetirement#Dhoni#CSKvsDCpic.twitter.com/EOnvAuibA6
— Varun (@varunnn_g) April 5, 2025
मगर, इस मैच के बाद MS Dhoni की वाइफ साक्षी धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ऐसा बताया जा रहा है कि वह बगल में बैठीं बेटी जीवा से कह रही हैं कि 'Its his last match'... उनकी लिपसिंग को देखकर यूजर्स ऐसा मान रहे हैं. मगर, इस वीडियो की सच्चाई क्या है, ये किसी को नहीं मालूम क्योंकि साक्षी ने क्या कहा, वो किसी को सुनाई नहीं दे रहा है. ऐसे में अब माही के भविष्य के बारे में वह खुद ही जानते हैं कि सच्चाई क्या है.
धोनी नहीं दिला पाए CSK को जीत
अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर लगातार ट्रोल हो रहे महेंद्र सिंह धोनी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. ऐसा लगा कि वह मुश्किल दिख रही जीत को हासिल कर सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. MS Dhoni ने 26 गेंद पर 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 30 रन बनाए. वह नाबाद तो लौटे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर एक बार फिर माही की आलोचना शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें: MS Dhoni: माही जा रहा है? एमएस धोनी के संन्यास पर आया CSK कोच स्टीफन फ्लेमिंग का बयान
ये भी पढ़ें: IPL 2025: असली टीम मैन हैं केएल राहुल, CSK को हराने के बाद अपने बयान से जीता करोड़ों फैंस का दिल