MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 17वां मैच सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. इस मैच के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा एमएस धोनी के आईपीएल से संन्यास की रही. इसकी वजह मैच के दौरान धोनी के माता-पिता का मौजूदा होना रहा. एक वीडियो में मैच के पहले धोनी को अपने माता-पिता के पांव छूते भी देखा जा रहा है. इन सभी दृश्यों के बाद ये अंदाजा लगाया जाने लगा कि धोनी इस मैच के बाद या कभी भी आईपीएल को अलविदा कह सकते हैं. धोनी के संन्यास पर अब सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का बड़ा बयान सामने आया है.
क्या धोनी संन्यास ले रहे हैं?
एमएस धोनी की संन्यास की चर्चा के बीच सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग का बयान आया जो टीम और धोनी के फैंस के लिए खुशखबरी है. फ्लेमिंग ने कहा है कि, 'उन्हें धोनी के संन्यास के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैं उनके साथ काम करने का आनंद ले रहा हूं. वे अब भी मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं.'
जीत नहीं दिला पाए
अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर लगातार ट्रोल हो रहे एमएस धोनी डीसी के खिलाफ बैटिंग के लिए सातवें नंबर पर आए थे. वे 26 गेंद पर 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 30 रन बनाकर नबाद लौटे लेकिन सीएसके को जीत नहीं दिला पाए. ये उनके, टीम और फैंस के लिए बेहद निराशाजनक है.
2008 से खेल रहे लीग
एमएस धोनी उन चंद खिलाड़ियों में हैं जो पहले सीजन यानी 2008 से ही आईपीएल खेल रहे हैं. 2008 से 2023 तक उन्होंने सीएसके की कप्तानी की और 5 बार चैंपियन बनाया. धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान होने के साथ साथ सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं. वे सीएसके के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. धोनी ने 268 मैच में 24 अर्धशतक लगाते हुए 5319 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: असली टीम मैन हैं केएल राहुल, CSK को हराने के बाद अपने बयान से जीता करोड़ों फैंस का दिल
ये भी पढ़ें- CSK vs DC Live: 'ये दोनों साथ क्यों नहीं बैठे' धोनी की वाइफ और पेरेंट्स दिखे अलग-अलग, सोशल मीडिया पर उठे सवाल
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ये हैं आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में एक अनकैप्ड भारतीय भी शामिल
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ये 3 बल्लेबाज विपक्षी टीम के लिए बन गए हैं सिरदर्द, आउट करने में गेंदबाजों का लग रहा एड़ी चोटी का जोर