IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है. वहीं इस सीजन 4 मैच में से 3 में हार का सामना करने वाले मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. अब मुंबई के सामने विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि दुनिया के सबसे शानदार तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जुड़ गए हैं.
मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े जसप्रीत बुमराह
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस अपना पांचवां मैच 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलने उतरेगी. इस मैच से पहले जसप्रीत बुमराह मुंबई के साथ जुड़ गए हैं. मुंबई इंडियंस ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. अब देखने वाली बात ये होगी कि MI vs RCB मैच में बुमराह खेलते हैं या वो थोड़ा और वक्त लेते हैं.
MI ने शेयर किया जसप्रीत बुमराह का वीडियो
जसप्रीत बुमराह के टीम से जुड़ने पर मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो शेयर किया है. उसमें उन्होंने बुमराह को एक शेर जैसा दिखाया है. MI ने वीडियो के कैप्शन में लिखा 'The Lion is Back' यानी शेर वापस आ गया है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुए थे चोटिल
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके बाद से वो मैदान से बाहर हैं. यही वजह थी कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाए थे. वहीं आईपीएल 2025 के शुरुआती 4 मैचों को बुमराह ने मिस किया है. इन 4 मैचों में मुंबई इंडियंस ने सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है. ऐसे में बुमराह की MI की टीम में वापसी से कप्तान हार्दिक पांड्या को काफी राहत मिली होगी. अब देखने वाली बात होगी कि बुमराह किस दिन मैदान पर खेलने उतरते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां होगी SRH vs GT की भिड़ंत
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं RR की जीत के 3 सबसे बड़े हीरो, जिन्होंने दिलाई टीम को सीजन की दूसरी जीत
यह भी पढ़ें: IPL 2025: केएल राहुल की मैच जिताऊ पारी पर WIFE अथिया शेट्टी ने ऐसे लुटाया प्यार