IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से हराकर आईपीएल 2025 की दूसरी जीत दर्ज कर ली है. इस मैच में संजू सैमसन ने बतौर कप्तान वापसी की थी और आते ही उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई. इसी के साथ RR अंक तालिका में 7वें नंबर पर पहुंच चुकी है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको राजस्थान रॉयल्स के उन 3 मैच विनर्स के बारे में बताते हैं, जिनके प्रदर्शन ने टीम की जीत में सबसे अहम भूमिका निभाई है.
यशस्वी जायसवाल
PBKS के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने 45 गेंद पर 67 रन की पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए कप्तान सैमसन के साथ मिलकर 89 रनों की पार्टनरशिप की. यशस्वी की इस पारी ने RR को 200 रनों का आंकड़ा पार कराने में अहम भूमिका निभाई.
जोफ्रा आर्चर
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब के सामने 206 रनों का टारगेट सेट कर दिया था, जिसे हासिल करना वैसे ही मुश्किल था. गेंदबाजी में सबसे शानदार प्रदर्शन तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने किया. आर्चर ने पहले ही ओवर में पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या और कप्तान श्रेयस अय्यर को 10 रन पर आउट कर दिया.
उनके इस विकेटचटकाऊ प्रदर्शन के बाद पंजाब की टीम मजबूती से वापसी नहीं कर पाई. आर्चर ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर 3 विकेट झटक लिए.
संदीप शर्मा
जोफ्रा आर्चर के अलावा राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने भी प्रभावी गेंदबाजी की. उन्होंने भी एक किफायती स्पेल फेंका, जिसमें 21 रन देकर 2 विकेट झटक लिए. संदीप ने मार्कस स्टोइनिंस और Suryansh Shedge का विकेट लिया.