/newsnation/media/media_files/2025/04/06/EciUwVklCIT8oOec0leV.jpg)
ms dhoni react on his future Photograph: (social media)
MS Dhoni React on his Future: दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई की हार से भी अधिक चर्चा में रहे एमएस धोनी. इस मैच में माही ने 30 रन तो बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक बार फिर उनके रिटायरमेंट की चर्चा होने लगी. इस बीच माही ने भी अपने फ्यूचर को लेकर प्रतिक्रिया दी है, तो आइए बताते हैं कि उन्होंने खेलने को लेकर क्या-क्या कहा.
क्या बोले एमएस धोनी?
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. इस बीच माही के एक बयान ने इन सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं. उनका कहना है कि अपने रिटायरमेंट का फैसला वो खुद नहीं लेंगे, बल्कि उनकी बॉडी लेगी कि वह कब तक खेल सकती है.
MS Dhoni ने कहा, "मैं अभी भी आईपीएल खेल रहा हूं, मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं, बस एक बार में एक साल के बारे में ही सोचता हूं. इस सीजन के खत्म होने तक मैं 43 साल का हूं और जुलाई में 44 साल का हो जाऊंगा. इसलिए मेरे पास यह तय करने के लिए अभी तो 10 महीने हैं कि मैं एक और साल खेलना चाहता हूं या नहीं और यह फैसला मैं नहीं लेने वाला हूं, बल्कि शरीर को देखना होगा की ये और खेल सकता है या नहीं."
धोनी के माता-पिता आए थे मैच देखने
महेंद्र सिंह धोनी के फ्यूचर को लेकर बातचीत होती रहती है. 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मैच में धोनी के माता-पिता भी मैच देखने आए. इसको लेकर सोशल मीडिया पर हाय-तौबा मच गई. सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देने लगे. कइयों का मानना रहा कि माही रिटायरमेंट ले सकते हैं. मगर, अब धोनी का जो बयान सामने आया है, उसे सुनकर तो ऐसा ही लगता है कि माही इस सीजन तो कहीं नहीं जाने वाले और वह सीएसके की जर्सी में ही दिखाई देने वाले हैं.
आपको बता दें, दिल्ली के खिलाफ MS Dhoni ने 26 गेंद पर 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 30 रन बनाए. वह नाबाद तो लौटे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात के खिलाफ जीतना है तो हैदराबाद के इन 3 खिलाड़ियों को करना होगा कमाल, नहीं तो मिलेगी लगातार चौथी हार
ये भी पढ़ें: IPL 2025: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां होगी SRH vs GT की भिड़ंत
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं RR की जीत के 3 सबसे बड़े हीरो, जिन्होंने दिलाई टीम को सीजन की दूसरी जीत