IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है. इस सीजन में अब तक 18 मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन इस बार आईपीएल की बड़ी टीमों मे अपने प्रदर्शन से फैंस को खासा निराश किया है. 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अब तक 4 मैचों में से सिर्क एक मैच में जीत दर्ज की है. जबकि 3 मैचों में हार मिली है. वहीं एक बार खिताब जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने भी 4 मैचों में सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है. लगातार मिल रही हार से इन टीमों की टेंशन बढ़ गई है.
मुंबई इंडियंस (MI)
IPL 2025 में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने भी अब तक खराब प्रदर्शन किया है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने इस सीजन अब तक 4 मैचों में से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है. जबकि 3 मैचों में हार का सामना किया है. मुंबई की बल्लेबाजी अब तक खराब रही है. यहीं वजह है कि MI बड़ी रन को चेज करने में नाकाम रही है. मुंबई इंडियंस के पास दो अंक और नेट रन रेट प्लस 0.108 है. वह प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर मौजूद है.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
एमएस धोनी की कप्तानी में 5 बार आईपीएल की खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स का IPL 2025 में प्रदर्शन अब तक बेहद खराब रहा है. CSK ने अब तक 4 मैचों में से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है, जबकि 3 मैचों में हार का सामना किया है. दो अंकों के साथ सीएसके का नेट रन रेट माइनस 0.891 है और वह 9वें नंबर पर मौजूद है.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत के साथ शुरुआत की थी, लेकिन फिर पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम को लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट्स टेबल में SRH सबसे नीचले स्ठान पर है. इस सीजन के पहले ही मैच में SRH के बल्लेबाजों ने 286 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था, लेकिन इसके बाद से हैदराबाद की बल्लेबाजी खराब हो गई और टीम 200 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी. अब 6 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद का सामना गुजरात टाइटंस से होना है. ऐसे में इस मैच में SRH जीत की पटरी पर वापसी करना चाहेगी. बता दें कि हैदराबाद की टीम एक बार खिताब जीत चुकी है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: MI vs RCB मैच में खेलते नजर आ सकते हैं जसप्रीत बुमराह, मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े
यह भी पढ़ें: IPL 2025: केएल राहुल की मैच जिताऊ पारी पर WIFE अथिया शेट्टी ने ऐसे लुटाया प्यार