IPL 2025: आईपीएल 2025 के तहत 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच की बात करें तो गुजरात ने 7 विकेटों से जीत दर्ज की. उनकी जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे. 31 वर्षीय पेसर ने हैदराबाद के 4 बल्लेबाजों को अपनी घातक गेंदों का शिकार बनाया. शानदार प्रदर्शन की बदौलत GT के बॉलर पर्पल कैप की रेस में अब दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.
सिराज का शानदार प्रदर्शन
बीते रविवार राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस आमने-सामने थी. गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले खेलते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 152 रन ही बना सकी. एक समय पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम का स्कोर 50 रनों पर तीन विकेट हो गया.
इसका श्रेय मोहम्मद सिराज को जाता है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पहले ट्रेविस हेड (8) को चलता किया. इसके बाद अभिषेक शर्मा (18) सिराज के दूसरे शिकार बने. मिडिल ओवर्स में सिराज ने अनिकेत वर्मा (18) और सिमरजीत सिंह (0) को आउट करके रही सही कसर पूरी कर दी. गुजरात के पेसर ने 4 ओवर में महज 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी सिर्फ 4.25 की रही.
पर्पल कैप पाने के नजदीक
मोहम्मद सिराज 4 मैचों में 9 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके ऊपर चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर नूर अहमद मौजूद हैं. लेफ्ट आर्म बॉलर ने 4 मैच खेलकर 10 विकेट अपने नाम किए हैं.
गुजरात का अगला मैच इस दिन
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस अपना अगला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. 9 अप्रैल को इसका आयोजन होगा. गुजरात में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस धमाकेदार मुकाबले की मेजबानी करेगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा MI vs RCB मैच
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं चुने जाने का था दर्द', मोहम्मद सिराज ने बताया टीम से ड्रॉप होने के बाद गेंदबाजी में क्या बदलाव किए?
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'लोगों को लगता है हिटर्स मैच जिताते हैं', SRH को हराने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कसा तंज
ये भी पढ़ें: IPL 2025: जीत के बाद दूसरे नंबर पर गुजरात तो 10वें नंबर पर हैदराबाद, SRH vs GT मैच के बाद ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल