IPL 2025: जीत के बाद दूसरे नंबर पर गुजरात तो 10वें नंबर पर हैदराबाद, SRH vs GT मैच के बाद ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 19वां मैच हैदराबाद में एसआरएच और जीटी के बीच खेला गया. इस मैच में गुजरात ने जीत दर्ज की है. जीत के बाद प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2025 point table after SRH vs GT

IPL 2025: जीत के बाद दूसरे नंबर पर गुजरात तो 10वें नंबर पर हैदराबाद, SRH vs GT मैच के बाद ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल

IPL 2025 point table after SRH vs GT:  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मैच में हैदराबाद और गुजरात आमने सामने थी. इस मैच में हैदराबाद को अपने होम ग्राउंड में गुजरात से 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी. ये टीम की लगातार चौथी हार है. इस मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है. गुजरात टाइटंस दूसरे नंबर पर चली गई है जबकि एसआरएच आखिरी नंबर पर है. आईए अंकतालिका पर एक नजर डालते हैं. 

Advertisment

प्वाइंट टेबल पर नजर 

  • DC 3 मैच में 3 जीत के साथ पहले स्थान पर है. 
  • GT 4 मैच में 3 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है. 
  • RCB 3 मैच में 2 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है. 
  • PBKS 3 मैच में 2 जीत के साथ चौथे स्थान पर है. 
  • KKR 4 मैच में 2 जीत के साथ पांचवें स्थान पर है. 
  • LSG 4 मैच में 2 जीत के साथ छठे स्थान पर है. 
  • RR 4 मैच में 2 जीत के साथ सातवें स्थान पर है. 
  • MI 4 मैच में 1 जीत के साथ आठवें स्थान पर है. 
  • CSK 4 मैच में 1 जीत के साथ नौंवे स्थान पर है. 
  • SRH 5 मैच में 1 जीत के साथ दसवें स्थान पर है. 

औरेंज कैप और पर्पल कैप पर नजर 

4 मैचों में 201 रन बनाने वाले एलएसजी के निकोलस पूरन  के पास औरेंज कैप है. सीएसके के नूर अहमद 4 मैच में 10 विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर हैं. 

मैच पर नजर

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे. सबसे ज्यादा 31 रन नीतिश रेड्डी ने बनाए थे. सिराज ने 4 विकेट लिए. गुजरात ने 16.4 ओवर में 3 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीता. गिल ने सर्वाधिक 61 रन बनाए. सिराज प्लेयर ऑफ द मैच रहे. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 का सबसे रोमांचक मैच, 2 भाई होंगे आमने-सामने, किसके हाथ लगेगी बाजी?

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मोहम्मद सिराज ने लगाया अनोखा 'शतक', आईपीएल में हासिल की ये उपलब्धि

ये भी पढ़ें-  PSL 2025: 11 अप्रैल से शुरु हो रही पीएसएल, इन खिलाड़ियों के नाम है सबसे ज्यादा रन और विकेट का रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें-  MS Dhoni: 'कोई भरोसा तोड़ दे इसका मतलब नहीं कि आप भरोसा करना बंद कर दें', एमएस धोनी ने किसके लिए दिया ये बयान

SRH Vs GT IPL 2025 Point Table Sunrise Hyderabad Gujarat Titans
      
Advertisment