IPL 2025 का सबसे रोमांचक मैच, 2 भाई होंगे आमने-सामने, किसके हाथ लगेगी बाजी?

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सबसे रोमांचक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 7 मार्च को खेला जाना है. इस मैच में 2 भाई आमने सामने होंगे. इनके प्रदर्शन पर फैंस की नजरें हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
 who will win most thrilling battle of IPL 2025 MI vs RCB Hardik Pandya Krunal Pandya

IPL 2025 का सबसे रोमांचक मैच, 2 भाई होंगे आमने-सामने, किसके हाथ लगेगी बाजी? (Image-ANI)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 7 अप्रैल को एक बेहद रोमांचक मैच खेला जाना है. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेला जाना है. मुंबई अपने 4 में से 3 मैच हार चुकी है वहीं आरसीबी 3 मैच में 2 जीत चुकी है. आरसीबी और एमआई दोनों ने अपने पिछले मैच गंवाए थे. इसलिए जीत के लिए दोनों टीमें कड़ी टक्कर करेंगी और मैच रोमांचक होगा.

Advertisment

2 भाईयो की लड़ाई

एमआई और आरसीबी के बीच होने वाला ये मैच हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के बीच भी टक्कर की वजह से चर्चा में हैं. हार्दिक जहां एमआई के कप्तान हैं वहीं क्रुणाल पांड्या आरसीबी की तरफ से खेल रहे हैं. बल्लेबाजी में तो नहीं लेकिन गेंदबाजी में दोनो भाईयों ने कमाल का प्रदर्शन अपनी टीम के लिए किया है. एमआई और आरसीबी के बीच मैच का परिणाम भी हार्दिक और क्रुणाल के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. 

ऐसा रहा है प्रदर्शन 

हार्दिक पांड्या 3 मैच की 2 पारियों में 39 रन बना चुके हैं. क्रुणाल 3 मैच की 2 पारियों में 5 रन ही बना सके हैं. बात गेंदबाजी की करें तो हार्दिक ने 3 मैच में 8 विकेट लिए हैं वहीं क्रुणाल ने 3 मैच में 3 विकेट लिए हैं. 

साथ खेल चुके हैं दोनों

हार्दिक और क्रुणाल दोनों ऑलराउंडर हैं. दोनों की शुरुआत मुंबई इंडियंस की तरफ से 2016 से 2021 तक दोनों मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. 2022 से 2024 तक क्रुणाल एलएसजी तो 2022 से 2023 तक हार्दिक गुजरात का हिस्सा रहे. 2024 में हार्दिक एमआई आ गए थे. वहीं 2025 में क्रुणाल आरसीबी में गए. क्रुणाल ने अबतक 130 मैचों में 1652 रन बनाए हैं और 79 विकेट लिए हैं. वहीं 2015 में आईपीएल डेब्यू करने वाले हार्दिक ने 140 मैचों में 2564 बनाए हैं और 72 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli Record: वानखेड़े में इतिहास रच सकते हैं विराट कोहली, महारिकॉर्ड से हैं सिर्फ 17 रन दूर

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मोहम्मद सिराज ने लगाया अनोखा 'शतक', आईपीएल में हासिल की ये उपलब्धि

ये भी पढ़ें-  PSL 2025: 11 अप्रैल से शुरु हो रही पीएसएल, इन खिलाड़ियों के नाम है सबसे ज्यादा रन और विकेट का रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें-  MS Dhoni: 'कोई भरोसा तोड़ दे इसका मतलब नहीं कि आप भरोसा करना बंद कर दें', एमएस धोनी ने किसके लिए दिया ये बयान

IPL 2025 mi-vs-rcb Krunal Pandya hardik pandya
      
Advertisment