Virat Kohli Record: वानखेड़े में इतिहास रच सकते हैं विराट कोहली, महारिकॉर्ड से हैं सिर्फ 17 रन दूर

Virat Kohli Record: रन मशीन विराट कोहली 17 रन बनाते ही इतिहास रचने वाले हैं. कोहली वो कारनामा करने वाले हैं, जो आज तक किसी भी भारतीय ने नहीं किया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Virat Kohli need 17 runs to create history and become first indian to score 13000 runs in t20s

Virat Kohli need 17 runs to create history and become first indian to score 13000 runs in t20s Photograph: (social media)

Virat Kohli Record: इंटरनेशनल मैच हो या फिर आईपीएल मैच... विराट कोहली मैदान पर उतरें और रिकॉर्ड ना बने ऐसा कम ही देखने को मिलता है. अब सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में यदि विराट कोहली 17 रन बना लेते हैं, तो वह इतिहास रच देंगे. जी हां, कोहली वो कारनामा करेंगे, जो आज तक भारतीय क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका है.

Advertisment

विराट कोहली इतिहास रचने से 17 रन दूर

IPL 2025 का 20वां मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वानखेडे़ स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में एक बार फिर सभी की नजरें विराट कोहली पर टिकी होंगी, क्योंकि वह इस मैच में इतिहास रच सकते हैं. यदि वह मुंबई के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में 17 रन बना लेते हैं, तो वह 13 हजार T20s रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. इससे पहले आज तक भारत का कोई भी बल्लेबाज ये कारनामा नहीं कर पाया है.

Virat Kohli बना चुके हैं 12983 रन

कोहली ने अपने T20 करियर की शुरुआत 2007 में की थी. तब से अब तक उन्होंने अपने T20 करियर में 402 मैच खेले हैं, जिसमें 41.47 के औसत और 134.20 की स्ट्राइक रेट के साथ 12983 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 9 शतक और 98 अर्धशतक भी लगाए हैं.

इस दौरान विराट आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक खेले 255 मैचों में 132 की स्ट्राइक रेट और 38.76 के औसत से 8101 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 56 अर्धशतक लगाए.

वहीं, T20I क्रिकेट में विराट ने 125 मैचों में 137.04 की स्ट्राइक रेट और 48.69 के औसत से 4188 रन बनाए हैं. यहां उनके नाम 1 शतक और 38 अर्धशतक दर्ज हैं.

कौन है लिस्ट में नंबर-1

विराट कोहली T20s क्रिकेट में 13 हजार रन बनाने वाले भले ही पहले भारतीय क्रिकेटर हो, लेकिन उनसे पहले 4 विदेशी खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं. यदि आप T20s क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट देखें, तो नंबर-1 पर क्रिस गेल का नाम आता है, जिन्होंने 14562 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर एलेक्स हेल्स हैं, जिन्होंने 13610 रन बनाए, तीसरे नंबर पर काबिज शोएब मलिक ने 13557 रन बनाए और चौथे नंबर पर मौजूद कीरोन पोलार्ड ने 13537 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मोहम्मद सिराज ने लगाया अनोखा 'शतक', आईपीएल में हासिल की ये उपलब्धि

ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस का खिलाड़ी हुआ चोटिल, दर्द से कराहते हुए तुरंत छोड़ना पड़ा मैदान

ये भी पढ़ें-  PSL 2025: 11 अप्रैल से शुरु हो रही पीएसएल, इन खिलाड़ियों के नाम है सबसे ज्यादा रन और विकेट का रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें-  MS Dhoni: 'कोई भरोसा तोड़ दे इसका मतलब नहीं कि आप भरोसा करना बंद कर दें', एमएस धोनी ने किसके लिए दिया ये बयान

Virat Kohli sports news in hindi ipl IPL 2025 indian premier league Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment