/newsnation/media/media_files/2025/04/06/DSwntqEm6Ydx6HduFRQV.jpg)
glenn phillips got injured during srh vs gt match in IPL 2025 Photograph: (social media)
IPL 2025 Glenn Phillips Injured: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मगर, पावर प्ले के दौरान टीम को बड़ा झटका लगा, जब उनके खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स चोटिल हो गए और दर्द से कराहते हुए उन्होंने मैदान छोड़ा.
ग्लेन फिलिप्स ने छोड़ा मैदान
न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर ग्लेन फिलिप्स को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से 2 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. अब तक उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले जा रहे मैच में वह बतौर सब्स्टिट्यूट मैदान पर आए और उन्हें इंजरी हो गई.
Glenn Phillips came as a sub, got injured.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 6, 2025
- Get well soon, Phillips 🤞 pic.twitter.com/BzqWhVqM5P
दरअसल, 6वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल पर ईशान किशन ने आउट साइड ऑफ की तरफ गेंद को धकेला और एक रन बटोरा. तभी गेंद को कलैक्ट करके ग्लेन फिलिप्स ने थ्रो किया और फिर वह दर्द से कराहते हुए नजर आए. उनकी हैमस्ट्रिंग की प्रॉब्लम हो गई और वह मैदान पर ही लेट गए. ऐसा लगा कि थ्रो फेंकते समय उनकी हेमस्ट्रिंग खिंच गई. उन्हें दर्द में देखकर फिजियो तुरंत मैदान पर आए और जब फिलिप्स की हालत नहीं सुधरी, तो उन्हें मैदान से बाहर ले गए.
अंक तालिका में GT की हालत
IPL 2025 में गुजरात टाइटंस ने अब तक कुल 3 मैच खेले हैं, जिसमें पहले मैच में उन्हें पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. तो वहीं, फिर मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर GT ने बैक टू बैक 2 जीत दर्ज की. अंक तालिका में 4 अंक के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: केएल राहुल की मैच जिताऊ पारी पर WIFE अथिया शेट्टी ने ऐसे लुटाया प्यार
ये भी पढ़ें- MS Dhoni: 'कोई भरोसा तोड़ दे इसका मतलब नहीं कि आप भरोसा करना बंद कर दें', एमएस धोनी ने किसके लिए दिया ये बयान
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अगले साल भी आईपीएल खेल सकते हैं MS Dhoni, इस बयान से खुद दिया हिंट
ये भी पढ़ें- IPL 2025: MI vs RCB मैच में खेलते नजर आ सकते हैं जसप्रीत बुमराह, मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े