PSL 2025: 11 अप्रैल से शुरु हो रही पीएसएल, इन खिलाड़ियों के नाम है सबसे ज्यादा रन और विकेट का रिकॉर्ड

PSL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग की तरह पाकिस्तान में भी पाकिस्तान सुपर लीग खेली जाती है. पीएसएल का 10वां सीजन 11 अप्रैल से शुरु हो रहा है. आईपीएल के साथ साथ इस लीग पर भी क्रिकेट फैंस की नजर रहेगी.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
PSL 2025 to start from 11 April Babar Azam and Wahab Riaz are leading scorer and wicket taker of PSL history

PSL 2025: 11 अप्रैल से शुरु हो रही पीएसएल, इन खिलाड़ियों के नाम है सबसे ज्यादा रन और विकेट का रिकॉर्ड

PSL 2025: भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन हो रहा है. आईपीएल टी 20 फॉर्मेट की सबसे बड़ी और रोमांचक लीग है. दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस लीग का आनंद ले रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान की सुपर लीग यानी पीएसएल के 10वें सीजन की भी शुरुआत हो रही है. पीएसएल पाकिस्तान की टी 20 लीग है. 2025 लीग का 10वां सीजन है और इस साल 11 अप्रैल से शुरु हो रहा है. आईए जानते हैं कि पीएसएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं.

Advertisment

पीएसएल के सर्वाधिक सफल बल्लेबाज

पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) हैं. 2016 से लीग का हिस्सा बाबर ने 90 मैचों की 88 पारियों में 2 शतक और 33 अर्धशतक लगाते हुए  3504 रन बनाए हैं. उनका औसत 45.50 और स्ट्राइक रेट 127.41 का रहा है. 

सबसे सफल गेंदबाज

पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) हैं. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 2016 से 2023 के बीच 88 मैचों की 87 पारियों में गेंदबाजी की है और 113 विकेट लिए हैं. 17 रन देकर 4 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. 

2016 से खेली जा रही लीग

पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत 2016 में हुई थी. 2025 में इसका 10वां एडिशन खेला जाएगा. 10वां एडिशन 11 अप्रैल से 18 मई तक खेला जाएगा. लीग में इस्लामाबाद यूनाईटेड, कराची किंग्स, लाहौर कलंदर्स, मुल्तान सुल्तान, पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के रुप में 6 टीमें खेलती हैं. इस्लामाबाद यूनाईटेड 3, लाहौर कलंदर्स 2,  पेशावर जाल्मी 1, क्वेटा ग्लेडिएटर्स 1,  कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान 1-1 बार खिताब जीत चुकी है. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: केएल राहुल की मैच जिताऊ पारी पर WIFE अथिया शेट्टी ने ऐसे लुटाया प्यार

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: अगले साल भी आईपीएल खेल सकते हैं MS Dhoni, इस बयान से खुद दिया हिंट

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: MI vs RCB मैच में खेलते नजर आ सकते हैं जसप्रीत बुमराह, मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े

ये भी पढ़ें-  MS Dhoni: 'कोई भरोसा तोड़ दे इसका मतलब नहीं कि आप भरोसा करना बंद कर दें', एमएस धोनी ने किसके लिए दिया ये बयान

Wahab Riaz Babar azam PAKISTAN SUPER LEAGUE psl PSL 2025
      
Advertisment