IPL 2025: रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले गए मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए गुजरात टाइटंस ने जीत की हैट्रिक लगा दी है. ये मैच SRH के होम ग्राउंड पर खेला गया, जहां शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबानों को धूल चटा दी. जहां, ये गुजरात की लगातार तीसरी जीत है, तो वहीं ये SRH की लगातार चौथी हार है. इस मैच के खत्म होने के बाद शुभमन गिल ने कुछ ऐसा कहा, जो हैदराबाद को बिल्कुल रास नहीं आएगा.
क्या बोले कप्तान शुभमन गिल?
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे बड़ी ताकत उनके पावर हिटर्स हैं. अब SRH को उनके घर पर हराने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने बयान दिया, जो शायद पैट कमिंस एंड कंपनी को कुछ खास पसंद नहीं आएगा.
पोस्ट प्रेजेंटेशन में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, 'बॉलर्स गेम चेंजर होते हैं, खासकर इस फॉर्मेट में. लेकिन बहुत से लोग बिग-हिटर्स के बारे में बात करते हैं लेकिन गेंदबाज ही हैं, जो आपको गेम जिताते हैं.'
वॉशिंगटन सुंदर के साथ हुई थी बात
IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले गए मैच में शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर 90 रनों की पार्टनरशिप हुई थी, जिसने GT को जीत की ओर आगे बढ़ने में मदद की.
सुंदर के साथ बल्लेबाजों को लेकर गिल ने कहा, 'हम मैदान के चारों ओर शॉट्स खेलना चाहते थे, यही मेरे और वॉशिंगटन सुंदर के बीच बातचीत भी हुई थी. वह (सुंदर) एमआई के खिलाफ मैच में तैयार थे लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर नियम के साथ, आपको कई बार अपनी योजनाएं बदलनी पड़ती हैं. उन्होंने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की वह शानदार थी.'
मोहम्मद सिराज को लेकर गिल ने कहा, वह बॉलिंग और फील्डिंग के दौरान जो ऊर्जा लाते हैं वह कमाल की है.
हैदराबाद लगातार हारी चौथा मैच
IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने पावर हिटिंग के साथ ही सीजन की शुरुआत की थी. लेकिन, उसके बाद से तो मानों इस टीम की गाड़ी जीत की पटरी से उतर गई है. SRH को इस सीजन लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है. इस बात में कोई संदेह नहीं है कि हैदराबाद के पास आक्रामक बल्लेबाजों का जत्था है, जिसने मिलकर 287 के स्कोर तक भी पहुंचाया है. ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन जैसे बल्लेबाजों वाली इस टीम की सबसे बड़ी ताकत कहीं ना कहीं इसकी विस्फोटक बल्लेबाजी है.
मगर, पिछले कुछ मैचों से इस टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप हो रही है, जिसका नतीजा आपके सामने है. फ्रेंचाइजी लगातार चौथा मैच हार चुकी है और अंक तालिका में सबसे आखिरी 10वें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं GT की जीत के 3 सबसे बड़े हीरो, जिन्होंने SRH को हराने में निभाई अहम भूमिका
ये भी पढ़ें: Virat Kohli Record: वानखेड़े में इतिहास रच सकते हैं विराट कोहली, महारिकॉर्ड से हैं सिर्फ 17 रन दूर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मोहम्मद सिराज ने लगाया अनोखा 'शतक', आईपीएल में हासिल की ये उपलब्धि
ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस का खिलाड़ी हुआ चोटिल, दर्द से कराहते हुए तुरंत छोड़ना पड़ा मैदान