IPL 2025: आईपीएल 2025 के दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं और इस दौरान हमें कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. कुछ टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है, तो वहीं कुछ बड़ी टीमें उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी हैं. दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस जैसी टीमों ने बेहतरीन शुरुआत की है, खासतौर पर दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक कोई भी मैच नहीं हारा है, जिससे उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना काफी मजबूत नजर आ रही है. लेकिन कुछ टीमें ऐसी भी हैं, जिनके लिए यह सीजन अब तक निराशाजनक रहा है. अगर उनकी हार का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा, तो उनके लिए प्लेऑफ में जगह बनाना काफी मुश्किल हो सकता है. आज हम आपको तीन ऐसी टीमों के बारे में बताएंगे जो प्लेऑफ से बाहर हो सकती हैं.
1. सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था और इस बार भी उन्होंने सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी. पहले ही मैच में टीम ने 286 रन बनाकर सभी को चौंका दिया था. लेकिन उसके बाद टीम की बल्लेबाजी एकदम फ्लॉप रही है.
टीम लगातार चार मुकाबले हार चुकी है और फिलहाल अंक तालिका में सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर है. बल्लेबाज फॉर्म में नहीं हैं और गेंदबाज भी रन लुटा रहे हैं. अगर जल्द ही टीम अपनी गलतियों से नहीं सीखती है, तो इस बार सनराइजर्स का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो सकता है.
2. चेन्नई सुपर किंग्स
पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की हालत भी कुछ खास अच्छी नहीं है. टीम ने अभी तक चार मुकाबले खेले हैं, जिनमें से सिर्फ एक में जीत हासिल कर पाई है, जबकि तीन में हार का सामना करना पड़ा है.
चेन्नई के सिर्फ 2 अंक हैं और टीम फिलहाल नौवें स्थान पर है. सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि टीम के न तो गेंदबाज चल रहे हैं और न ही बल्लेबाज. कप्तान की रणनीति भी असर नहीं दिखा पा रही है. अगर टीम समय रहते वापसी नहीं करती, तो इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई का इस बार प्लेऑफ से बाहर होना तय लग रहा है.
3. मुंबई इंडियंस
आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने भी इस बार अब तक निराश ही किया है. टीम ने अभी तक चार मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ एक मुकाबला जीता है और दो में हार झेली है.
टीम फिलहाल अंक तालिका में आठवें स्थान पर है और उनका नेट रन रेट भी कमजोर है. अगर आने वाले कुछ मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ता है, तो उनके लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो सकती है.
आईपीएल में हर मैच मायने रखता है और हर हार टीम को प्लेऑफ की दौड़ से थोड़ा और दूर कर देती है. सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी बड़ी टीमें इस समय दबाव में हैं. फैंस को उम्मीद है कि ये टीमें जल्दी वापसी करेंगी और टूर्नामेंट को और भी रोमांचक बनाएंगी. लेकिन अगर प्रदर्शन नहीं सुधरा, तो इस बार हमें इन चैंपियन टीमों के बिना ही प्लेऑफ खेलना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में इस खिलाड़ी ने जड़े हैं एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में LSG का खिलाड़ी भी शामिल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: कोलकाता के सामने लखनऊ का पलड़ा भारी, ऐसा है KKR vs LSG का हेड टू हेड रिकॉर्ड