KKR vs LSH Hrad to Head: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में 8 अप्रैल का दिन काफी रोमांच होने वाला है, क्योंकि इस दिन डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम आमने-सामने होंगी. इसके बाद शाम के मैच में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) की भिड़ंत होगी. कोलकाता और लखनऊ का मैच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि KKR vs LSG के हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा भारी है.
KKR vs LSG दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स की हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से LSG ने 3 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि KKR ने 2 मैचों में बाजी मारी है. IPL 2024 में 2 बार कोलकाता और लखनऊ की भिड़ंत हुई थी. दोनों बार केकेआर ने जीत हासिल की थी. उससे पहले खेले गए तीनों मैचों में लगातार लखनऊ की टीम ने बाजी मारी थी. वहीं ईडन गार्डन्स में KKR और LSG का 2 बार आमना-सामना हुआ है. जहां दोनों टीमों ने 1-1 मैचों में जीत हासिल की है. अब ईडन गार्डन्स में एक बार फिर दोनों टीमों की भिड़ंत होगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन बाजी मारता है.
IPL 2025 में KKR और LSG का प्रदर्शन
IPL 2025 में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने 4-4 मैच खेले हैं. इस दौरान दोनों टीमों ने 2-2 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि 2 मैचों में हार का सामना किया है. अब ऋषभ पंत की LSG और अजिंक्य रहाणे की KKR इस मैच को अपनी तीसरी जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी.
IPL 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वाड:
क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, एनरिक नोर्किया, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंंडे, रोवमैन पॉवेल, स्पेंसर जॉनसन, मनीष पांडे, लवनीथ सिसोदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोइन अली, चेतन सकारिया.
IPL 2025 के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स का स्क्वाड:
एडेन मार्करम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, मणिमारन सिद्धार्थ, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, हिम्मत सिंह, आकाश महाराज सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, आर्यन जुयाल, आरएस हैंगरगेकर, युवराज चौधरी, आकाश दीप, मयंक यादव, शमशान कुलकर्णी, जोसेफ कुलकर्णी
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में इस खिलाड़ी ने जड़े हैं एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में LSG का खिलाड़ी भी शामिल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मुश्किल हुई प्लेऑफ की राहें, अगले 9 में से जीतने पड़ेंगे इतने मैच
यह भी पढ़ें: IPL 2025: निकोलस पूरन ने बनाया रिकॉर्ड, आईपीएल 2025 में ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने