IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मुश्किल हुई प्लेऑफ की राहें, अगले 9 में से जीतने पड़ेंगे इतने मैच

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद गुजरात टाइटंस से हारकर अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है. इसी के साथ पैट कमिंस की टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की राहें बेहद मुश्किल हो गई हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Road to playoffs has become tough for srh as they need to win at least 7 out of 9 matches

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मुश्किल हुई प्लेऑफ की राहें, अगले 9 में से जीतने पड़ेंगे इतने मैच Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत के साथ शुरुआत की थी. हालांकि अगले चार मैचों में इस टीम को करारी शिकस्त मिली. इसमें से कुल तीन बार वह अपने घर में हारी. कप्तान पैट कमिंस के लिए मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. फिलहाल उनकी टीम का प्लेऑफ में पहुंचना काफी कठिन नजर आ रहा है. SRH को आने वाले मैचों में लगातार जीत दर्ज करनी होगी. 

Advertisment

अंक तालिका में सबसे नीचे

सनराइजर्स हैदराबाद पांच मैचों में 4 हार और एक जीत समेत कुल दो अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है. उन्होंने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया था. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में SRH ने 286 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

ये टीम 44 रनों से जीत दर्ज करने में सफल रही थी. अगले तीन मुकाबलों में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाईट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के हाथों पराजय मिली थी. 

प्लेऑफ का समीकरण

प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर मौजूद सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अंतिम-4 में क्वालीफाई करना फिलहाल मुश्किल है. पैट कमिंस की टीम इस सीजन अब कुल 9 मुकाबले खेलेगी. जिसमें से उन्हें कम से कम 7 मैच जीतने होंगे. इसके बाद SRH के 16 अंक हो जाएंगे. अमूमन इतने अंकों के साथ टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हो जाती हैं. हालांकि ये काम इतना आसान नहीं होने वाला है.

अगला मुकाबला इस दिन

सनराइजर्स हैदराबाद अपना अगला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने उतरेगी. शनिवार 12 अप्रैल को इसका आयोजन होगा. ये मुकाबला हैदराबाद में ही खेला जाएगा. बता दें कि ये इस सीजन SRH का पांचवा होम गेम होने वाला है. इस टीम के लिए उनके प्रमुख खिलाड़ियों का खराब फॉर्म चिंता का सबब बना हुआ है.

पिछले तीन मैचों में ट्रेविस हेड ने कुल मिलाकर 34 रन बनाए हैं. कुछ ऐसा ही हाल अभिषेक शर्मा व ईशान किशन का भी है. अभिषेक के तीन मैचों में 21 व ईशान के तीन मैचों में 21 रन हैं. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: निकोलस पूरन ने बनाया रिकॉर्ड, आईपीएल 2025 में ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 बल्लेबाजों का औसत इस सीजन है सबसे बेहतरीन, दो खिलाड़ियों का 100 के पार

ये भी पढ़ें: MI vs RCB: विराट को 5 बार आउट कर चुके हैं बुमराह, यॉर्कर किंग के खिलाफ नहीं चलता है किंग कोहली का बल्ला

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पैट कमिंस ने 300 का किया था दावा, अब SRH को 150 बनाने में भी छूट रहे पसीने

IPL 2025 ipl srh sunrisers-hyderabad Pat Cummins Travis Head abhishek sharma
      
Advertisment