IPL 2025: आईपीएल 2025 के तहत बीते 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी मुकाबला खेला गया. रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम ने 12 रनों से जीत दर्ज की. मैच कांटे की टक्कर का हुआ था. विजेता का फैसला आखिरी गेंद पर जाकर हुआ.
हार्दिक पांड्या की टीम की ये चौथी हार है. पांच मैचों में एक जीत व चार हार समेत कुल 2 अंकों के साथ एमआई की टीम अब अंक तालिका में आठवें पायदान पर मौजूद है. इस टीम पर 3 गलतियों को बार-बार करना भारी पड़ रहा है.
हार्दिक की साधारण कप्तानी
हार्दिक पांड्या इस सीजन अपनी कप्तानी से प्रभावित कर पाने में विफल रहे हैं. उनकी ओर से गेंदबाजी में सही बदलाव देखने को नहीं मिला. आरसीबी ने अपना पहला विकेट महज 4 रनों पर ही गंवा दिया था. ऐसे में उनपर दबाव बनाने की जरूरत थी.
हालांकि हार्दिक अपने नंबर-1 बॉलर जसप्रीत बुमराह को चौथे ओवर में लेकर आए. वहीं 31 वर्षीय पेसर ने अपना दूसरा ओवर 11वें ओवर में फेंका. इस बीच पांड्या ने विल जैक्स, दीपक चाहर और मिचेल सैंटनर से गेंदबाजी करवाई. इस दौरान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने जमकर रन जोड़े.
बैटिंग ऑर्डर में फेरबदल
ओपनिंग छोड़कर मुंबई इंडियंस के किसी भी बैटिंग पोजीशन पर खिलाड़ियों का स्थान सुनिश्चित नहीं है. कभी सूर्यकुमार यादव नंबर-3 पर आते हैं, तो कभी तिलक वर्मा को भेजा जाता है. इसके अलावा नमन धीर जो निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं, उनकी भी जगह फिक्स नहीं है. आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए महान सुनील गावस्कर ने कहा कि तिलक को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए.
सलामी जोड़ी का फ्लॉप होना
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में अब तक मुंबई इंडियंस की ओपनिंग जोड़ी ने कोई कमाल नहीं किया है. रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन 5 मैचों में एक बार भी पचास या इससे अधिक की साझेदारी नहीं कर सके हैं. रोहित का बल्ला इस सीजन पूरी तरह खामोश रहा है. दाएं हाथ के बैटर ने चार मैचों की इतनी ही पारियों में केवल 38 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुल्लांपुर की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मारेगा बाजी? PBKS vs CSK के मैच में बन सकता है बड़ा स्कोर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, ऐसा करने बने आईपीएल इतिहास के पहले गेंदबाज
ये भी पढ़ें: MI vs RCB: 10 साल बाद वानखेड़े में बेंगलुरु ने मुंबई को हराया, हार्दिक की पारी गई बेकार, बॉलिंग में क्रुणाल-दयाल और हेजलवुड का कमाल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR vs LSG मैच में इन प्लेयर्स को चुनकर बना सकते हैं अपनी बेस्ट ड्रीम11 टीम, इन्हें चुन सकते हैं Dream11 टीम का कप्तान