/newsnation/media/media_files/2025/04/07/hR8FF1lUjYefLL0UJPS6.jpg)
IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, ऐसा करने बने आईपीएल इतिहास के पहले गेंदबाज (Social Media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 12 रनों से हरा दिया है. RCB की इस जीत में भुवनेश्वर कुमार का भी योगदान दिया. आखिरी के ओवरों में जब ऐसा लगा कि हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस को जीत दिला देंगे, तब भुवी ने 56 रन के निजी स्कोर पर तिलक वर्मा को चलता किया और 18वें ओवर में सिर्फ 12 रन RCB की ओर मैच को फिर से पलट दिया. इस मैच में एक विकेट लेते ही भुवनेश्वर कुमार ने इतिहास रच दिया.
भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में रचा इतिहास
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 1 विकेट लेते ही भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल के इतिहास में बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. दरअसल भुवी अब आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया है. ड्वेन ब्रावो ने 183 विकेट लिए हैं. जबकि अब भुवनेश्वर कुमार के नाम 184 विकेट हो गया है, लेकिन भुवी ने 178 मैचों में ये कारनामा किया है.
🚨 HISTORY BY BHUVI 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 7, 2025
- Bhuvi has the most wickets by a pacer in IPL History 🎯 pic.twitter.com/rJaCNZk8rr
युजवेंद्र चहल के नाम है IPL में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है. चहल अब तक 163 मैचों में 206 विकेट हासिल कर चुके हैं. वो IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं. अब भुवनेश्वर कुमार तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. जबकि ड्वेन ब्रावो चौथे नंबर पर चले गए हैं. वहीं 183 विकेट के साथ आर अश्विन पांचवे नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें: MI vs RCB: विराट कोहली ने हासिल किया नया मुकाम, कोई भारतीय नहीं कर सका था ये कारनामा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: कोलकाता के सामने लखनऊ का पलड़ा भारी, ऐसा है KKR vs LSG का हेड टू हेड रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में इस खिलाड़ी ने जड़े हैं एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में LSG का खिलाड़ी भी शामिल