IPL 2025: मुल्लांपुर की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मारेगा बाजी? PBKS vs CSK के मैच में बन सकता है बड़ा स्कोर

PBKS vs CSK: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 22वें मैच में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट कैसी है.

PBKS vs CSK: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 22वें मैच में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट कैसी है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
PBKS vs CSK Pitch Report

PBKS vs CSK Pitch Report Photograph: (Social Media)

PBKS vs CSK Pitch Report: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 22वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें 8 अप्रैल को मुल्लांपुर में स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. IPL 2025 में पंजाब ने अब तक 3 मैचों में से एक में हार का सामना किया है. जबकि सीएसके की टीम ने 4 मैचों में से 3 में हार का सामना किया है. चलिए जानते हैं कि PBKS vs CSK मैच के दौरान मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच पर गेंदबाज या बल्लेबाज कौन बाजी मारता है.

Advertisment

मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

मुल्लांपुर में स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां शुरू में बल्लेबाजों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि यहां तेज गेंदबाजों को काफी उछाल मिलता है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है फिर बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी हो जाते हैं. पिच पर उछाल होने के कारण यहां बॉल, बैट पर काफी अच्छी तरह से आती है और बल्लेबाज लंबे-लंबे शॉट लगाते हैं. इस मैदान पर इब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 और चेजिंग टीम ने 3 मैच जीते हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी, ताकि वह दूसरी पारी में मैदान से मिलने वाली मदद का फायदा उठा सकें.

PBKS vs CSK मैच के दौरान चंडीगढ़ का मौसम का मिजाज

एक्यूवेदर के मुताबिक, 8 अप्रैल को चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रहने का अनुमान है. इस मैच के दौरान बारिश होने की संभावना नहीं है. वहीं पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मुकाबला शाम में खेला जाएगा तो गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.

IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स का स्क्वाड:

श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, हरनूर पन्नू, प्याला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, हरप्रीत बराड़, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, प्रियांश आर्य, एरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विशक विजयकुमार, यश ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट और प्रवीण दुबे.

IPL 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वाड:

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, मथीशा पथिराना, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजनपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ.

यह भी पढ़ें:   IPL 2025 में इस खिलाड़ी ने जड़े हैं एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में LSG का खिलाड़ी भी शामिल

यह भी पढ़ें:   IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मुश्किल हुई प्लेऑफ की राहें, अगले 9 में से जीतने पड़ेंगे इतने मैच

यह भी पढ़ें:   IPL 2025: निकोलस पूरन ने बनाया रिकॉर्ड, आईपीएल 2025 में ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

IPL 2025 ipl-news-in-hindi pbks-vs-csk indian premier league PBKS vs CSK Pitch Report Indian Premier League 2025 mullanpur stadium pitch report
      
Advertisment