IPL 2025: आरसीबी के लिए प्लेऑफ का रास्ता हुआ बहुत आसान, अगले 10 में से जीतने होंगे महज इतने मैच

IPL 2025: आरसीबी को इस सीजन तीसरी जीत हासिल हुई. बीते दिन उन्होंने मुंबई इंडियंस को पटखनी दी थी. इसी के साथ अंतिम-4 में क्वालीफाई करने का उनका रास्ता आसान हो गया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
RCB need to win just 5 out of 10 matches to qualify for the playoffs in ipl 2025

IPL 2025: आरसीबी के लिए प्लेऑफ का रास्ता हुआ बहुत आसान, अगले 10 में से जीतने होंगे महज इतने मैच Photograph: (X)

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2025 अब तक काफी बेहतरीन रहा है. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम पहले 4 में से तीन मैच जीतने में सफल रही है. मुंबई इंडियंस को हराकर उन्होंने तीसरा मैच अपनी झोली में डाल लिया. अगर ये इसी तरह खेलते रहे तो प्लेऑफ में पहुंचना उनके लिए कठिन काम नहीं होगा. अगले मुकाबले में उनकी भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स के साथ होने वाली है. 

Advertisment

मुंबई इंडियंस को हराया

वानखेड़े स्टेडियम में 7 अप्रैल को आरसीबी मुंबई इंडियंस के विरुद्ध खेलने उतरी. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बैटिंग का न्योता पाकर खेलने उतरी इस टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 221 रनों का स्कोर खड़ा किया. विराट कोहली ने 42 बॉल पर 67 और रजत पाटीदार ने 32 गेंदों पर 64 रनों की धमाकेदार इनिंग खेली. 

जवाब में MI निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 209 रन ही बना सकी. आरसीबी की ओर से क्रुणाल पांड्या ने मैच जिताऊ गेंदबाजी की. लेफ्ट आर्म स्पिनर ने चार ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. इसके अलावा यश दयाल और जॉश हेजलवुड में भी दो-दो विकेट चटकाए.

प्लेऑफ का समीकरण

मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद अब आरसीबी के 6 अंक हो गए हैं. उन्होंने इस सीजन कुल 4 मुकाबले खेले हैं. जिसमें वह केवल एक बार हारी है. अंक तालिका पर नजर डालें तो बेंगलुरु की टीम तीसरे पायदान पर मौजूद है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें अगले 10 में से कम से कम 5 मैच जीतने होंगे. अमूमन टीमें 16 अंकों पर प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में कामयाब हो जाती हैं. 

अगला मैच दिल्ली से होगा

आरसीबी आईपीएल 2025 में अब दिल्ली कैपिटल्स से टकराएगी. दोनों टीमें 10 अप्रैल को आमने-सामने होंगी. बेंगलुरु में स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम इस रोचक मुकाबले की मेजबानी करेगा. दिल्ली फिलहाल 3 में से 3 मैच जीतकर अंक तालिका के शिखर पर मौजूद है. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस बार बार दोहरा रही है ये 3 गलतियां, आने वाले मैचों में और बढ़ेंगी दिक्कतें

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुल्लांपुर की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मारेगा बाजी? PBKS vs CSK के मैच में बन सकता है बड़ा स्कोर

ये भी पढ़ें: IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, ऐसा करने बने आईपीएल इतिहास के पहले गेंदबाज

ये भी पढ़ें: MI vs RCB: 10 साल बाद वानखेड़े में बेंगलुरु ने मुंबई को हराया, हार्दिक की पारी गई बेकार, बॉलिंग में क्रुणाल-दयाल और हेजलवुड का कमाल

IPL 2025 ipl rcb mumbai-indians mi-vs-rcb MI vs RCB LIVE Rajat Patidar Virat Kohli
      
Advertisment