IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हीं के घर में खेलने उतरी आरसीबी की टीम विजेता साबित हुई. इस मैच में उन्होंने अव्वल दर्जे का प्रदर्शन किया. मेजबान टीम के पास उनकी चुनौती का कोई जवाब नहीं था. वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक अद्भुत कीर्तिमान भी बनाया. आईपीएल इतिहास में उनसे पहले यह रिकॉर्ड केवल एक ही टीम के पास था. अब लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है.
मुंबई इंडियंस को चटाई धूल
आरसीबी ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. उनकी ओर से दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया. जिसमें विराट कोहली (67) और रजत पाटीदार (64) शामिल हैं. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI की टीम 209 रनों तक ही पहुंच सकी. कप्तान हार्दिक पांड्या ने आखिर में 15 गेंदों पर 42 रन ठोक गजब का संघर्ष दिखाया. हालांकि जीत के लिए इतना काफी नहीं था.
वानखेड़े में बनाया रिकॉर्ड
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को उन्हीं के घर में हराने के साथ ही आरसीबी के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम ने एक ही सीजन में तीन बड़ी टीमों को उनके होम ग्राउंड पर पराजित किया. पहले मैच में इस टीम ने कोलकाता नाईट राइडर्स को ईडेन गार्डन्स में हराया था. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को वह एम चिदंबरम स्टेडियम में पटखनी देने में कामयाब रहे.
इस टीम ने सबसे पहले किया
पंजाब किंग्स ये कारनामा पहले कर चुकी है. साल 2010 में एडम गिलक्रिस्ट की अगुवाई वाली टीम ने मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स को उनके होम ग्राउंड पर पटका था. इन टीमों के पास आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा ट्रॉफी है. इसलिए इस रिकॉर्ड का खास महत्व है. मुंबई और चेन्नई ने पांच खिताब जीते हैं. वहीं केकेआर के खाते में तीन टाइटल मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बिना विकेट लिए भी आरसीबी की जीत के हीरो रहे ये बॉलर, कप्तान ने मैच के बाद जमकर की तारीफ
ये भी पढ़ें: PBKS vs CSK: पंजाब और चेन्नई के मैच में ऐसी हो सकती है अपनी बेस्ट ड्रीम11 टीम, इन्हें चुन सकते हैं Dream11 टीम का कप्तान
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी के लिए प्लेऑफ का रास्ता हुआ बहुत आसान, अगले 10 में से जीतने होंगे महज इतने मैच
ये भी पढ़ें: PBKS vs CSK: चेन्नई को टक्कर देती है पंजाब किंग्स की टीम, ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड