IPL 2025: बुमराह के खिलाफ कुल इतने छक्के लगा चुके हैं कोहली, यॉर्कर स्पेशलिस्ट को पहले भी कई बार पड़ी है मार

IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीते दिन विराट कोहली बनाम जसप्रीत बुमराह प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. इसमें कोहली ने बाजी मारी. आरसीबी के बैटर ने यॉर्कर किंग को पहली ही बॉल पर छक्का जड़ा.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीते दिन विराट कोहली बनाम जसप्रीत बुमराह प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. इसमें कोहली ने बाजी मारी. आरसीबी के बैटर ने यॉर्कर किंग को पहली ही बॉल पर छक्का जड़ा.

author-image
Raj Kiran
New Update
Virat Kohli has hit total 6 sixes to Jasprit Bumrah in the history of ipl

IPL 2025: बुमराह के खिलाफ कुल इतने छक्के लगा चुके हैं कोहली, यॉर्कर स्पेशलिस्ट को पहले भी कई बार पड़ी है मार Photograph: (X)

IPL 2025: दुनिया के दो सबसे बेहतरीन प्लेयर आमने-सामने हों, तो फैंस को एक धमाकेदार राइवलरी देखने को मिलती है. मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी मुकाबले में भी ऐसा हुआ.

Advertisment

मुंबई के नंबर-1 बॉलर जसप्रीत बुमराह के आगे बेंगलुरु के दिग्गज बैटर विराट कोहली खड़े थे. कोहली ने बुमराह की पहली ही गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगाया. हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब उन्होंने यॉर्कर स्पेशलिस्ट की गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा हो.

कोहली ने बुमराह को जड़ा छक्का

ये वाकया रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बैटिंग के दौरान हुआ. पारी का चौथा ओवर जसप्रीत बुमराह डालने आए. ये उनका इस सीजन का पहला ओवर था. क्रीज पर विराट कोहली मौजूद थे. पहली ही गेंद को उन्होंने सीमा रेखा से बाहर छह रनों के लिए भेज दिया.

दाएं हाथ के बैटर पहले ही विकेटों से हट गए. बुमराह ने यह देख गुड लेंथ गेंद फेंकी. विराट ने कमर से ऊपर की बॉल को मिड विकेट की तरफ पुल कर दिया. बॉल बाउंड्री से बाहर 6 रनों के चली गई. 

आईपीएल में लगाए इतने छक्के

आईपीएल इतिहास में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह 17 बार भिड़े हैं. 17 पारियों में कोहली ने बुमराह की 101 गेंदें खेली हैं. जिसमें उन्होंने कुल 6 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा 36 वर्षीय बल्लेबाज ने 148.51 के स्ट्राइक रेट से 150 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 15 चौके भी निकले हैं. 

बेहतरीन अर्धशतक लगाया

विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में लाजवाब बैटिंग की. पारी की शुरुआत करने आए इस खिलाड़ी ने 42 गेंदों का सामना करके 67 रन ठोके. उनकी इस धुआंधार इनिंग में 8 चौके व 2 छक्के शामिल रहा. कोहली ने 159.52 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. हार्दिक पांड्या ने उन्हें पवेलियन भेजा. MI ऑलराउंडर की धीमी लेंथ बॉल पर विराट ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया. गेंद उनके बल्ले से लगकर मिड विकेट पर खड़े नमन धीर के पास चली गई. 

 

ये भी पढ़ें: PBKS vs CSK: पंजाब और चेन्नई के मैच में ऐसी हो सकती है अपनी बेस्ट ड्रीम11 टीम, इन्हें चुन सकते हैं Dream11 टीम का कप्तान

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी के लिए प्लेऑफ का रास्ता हुआ बहुत आसान, अगले 10 में से जीतने होंगे महज इतने मैच

ये भी पढ़ें: PBKS vs CSK: चेन्नई को टक्कर देती है पंजाब किंग्स की टीम, ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस बार-बार दोहरा रही है ये 3 गलतियां, आने वाले मैचों में और बढ़ेंगी दिक्कतें

Virat Kohli jasprit bumrah IPL 2025 ipl mumbai-indians rcb mi-vs-rcb
      
Advertisment