Kedar Jadhav: केदार जाधव का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जिन्होंने राजनीति में कदम रखा. 40 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर जल्द अपनी राजनीतिक पारी शुरु करने वाले हैं. महाराष्ट्र के इस दिग्गज प्लेयर ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को ज्वाइन कर लिया है. बता दें कि वह इंडिया के लिए 73 वनडे व 9 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. साल 2024 में उन्होंने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था.
बीजेपी में शामिल हुए केदार जाधव
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी केदार जाधव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. उन्होंने राजनीति में कदम रखा है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है. इसमें केदार महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के साथ खड़े हैं. साथ ही पार्टी के अन्य मंत्री व कार्यकर्ता भी वहां मौजूद थे. इस दौरान केदार जाधव को पार्टी के चुनाव चिन्ह वाली पट्टी पहनाई गई.
पिछले साल लिया था संन्यास
3 जून, 2024 को केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी प्रारूप को अलविदा कह दिया. उन्होंने अपने लगभग 17 साल के करियर पर विराम लगाया. भारतीय क्रिकेटर ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को यह जानकारी दी थी. हालांकि तब उन्होंने राजनीति में उतरने संबंधित कोई संकेत नहीं दिए थे.
कुछ इस प्रकार रहा है करियर
साल 2014 में भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले केदार जाधव ने 73 वनडे और 9 टी20 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया. वनडे में उनके नाम 1389 रन दर्ज है. उन्होंने दो शतक व 6 अर्धशतक लगाए. उनके नाम ओडीआई में 27 विकेट भी दर्ज है. टी20 अंतर्राष्ट्रीय की बात करें तो इस फॉर्मैट में केदार ने एक फिफ्टी की मदद से 122 रन बनाए हैं. वह आईपीएल में कोच्चि टस्कर्स केरल, सीएसके, आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स व सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं.
यहां देखें वीडियो:
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कोच की ये बात सुनते ही लोटपोट हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया पर लोग जमकर शेयर कर रहे हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी ने रचा इतिहास, मुंबई के खिलाफ बनाया आईपीएल का बड़ा कीर्तिमान
ये भी पढ़ें: PBKS vs CSK: पंजाब के खिलाफ किस नंबर पर बैटिंग करने आएं धोनी, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने बताया
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बुमराह के खिलाफ कुल इतने छक्के लगा चुके हैं कोहली, यॉर्कर स्पेशलिस्ट को पहले भी कई बार पड़ी है मार