/newsnation/media/media_files/2025/04/09/S330JoglUDOzxfP3fBZG.jpg)
Priyansh Arya: ऑक्शन में 3.8 करोड़ मिलने पर उठे थे सवाल, शतक जड़ प्रियांश आर्या ने आलोचकों को दिया करारा जवाब Photograph: (X)
Priyansh Arya: बीते 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स और सीएसके के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने 18 रनों से जीत दर्ज की. पहले खेलते हुए पंजाब ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसका श्रेय टीम के ओपनर प्रियांश आर्या को जाता है. युवा बल्लेबाज ने इस सीजन का दूसरा शतक ठोका. ये उन तमाम आलोचकों के मुंह पर तमाचा था, जो उन्हें 3.8 करोड़ की फीस के लायक नहीं बता रहे थे.
प्रियांश का शानदार शतक
मुल्लांपुर के मैदान पर पंजाब किंग्स बनाम सीएसके का मैच आयोजित किया गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 219 रन बनाए. पारी की शुरुआत करने आए प्रियांश आर्या ने 42 बॉल का सामना करके 103 रन ठोके. उनकी पारी में 7 चौके व 9 छक्के शामिल रहे. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 245.23 का रहा. 24 वर्षीय बैटर आईपीएल में सबसे तेज (39) शतक ठोकने वाले अनकैप्ड प्लेयर बन गए.
जमकर हुई थी आलोचना
पंजाब किंग्स ने पिछले साल मेगा ऑक्शन में प्रियांश आर्या को 3.8 करोड़ में खरीदा था. इसको लेकर लोगों ने काफी सवाल उठाए थे. एक अनकैप्ड प्लेयर पर इतनी बड़ी बोली लगाने वाली पंजाब के फैसले को गलत बताया जा रहा था. हालांकि प्रियांश आर्या ने सेंचुरी लगाकर तमाम आलोचनाओं को धता बता दिया. बता दें कि वह दिल्ली प्रीमियर लीग के दौरान एक ही ओवर में 6 छक्के लगाकर सुर्खियों में आए थे.
चार मैचों में ठोके इतने रन
प्रियांश आर्या ने आईपीएल 2025 में कुल 4 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने कुल 158 रन ठोके हैं. इस दौरान उनका औसत 39.50 का रहा है. वहीं युवा बल्लेबाज ने 210.66 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की है. प्रियांश के बल्ले से इस सीजन 15 चौके व 11 छक्के निकले हैं. सीएसके के खिलाफ बनाए 103 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात के सामने राजस्थान का है बुरा हाल, ऐसा है दोनों का GT vs RR का हेड टू हेड रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: PBKS vs CSK: पंजाब ने हासिल की तीसरी जीत, चेन्नई सुपर किंग्स को मिली लगातार चौथी हार
ये भी पढ़ें: PBKS vs CSK: प्रियांश आर्या का शतक, शशांक और यानसेन की शानदार पारी, पंजाब ने चेन्नई को दिया 220 रनों का लक्ष्य