/newsnation/media/media_files/2025/04/08/8RcZyCHNVKB56PI4CSw0.jpg)
Priyansh Arya Photograph: (Social Media)
IPL 2025: आईपीएल के हर सीजन में कुछ युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरते हैं. आईपीएल 2025 के सीजन में भी कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला और ये प्लेयर्स अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत रहे हैं. इन खिलाड़ियों में पंजाब किंग्स (PBKS) के 24 साल के प्रियांश आर्या भी शामिल हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ (CSK) मैच में प्रियांश आर्या ने 39 गेंदों पर ही शतक जड़ सनसनी मचा दी है. इसी के साथ वो आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.
आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बने प्रियांश आर्या
CSK के खिलाफ मैच में प्रियांश आर्या ने पहले ही गेंद पर छक्का जड़ा दिया. इसके बाद इस खिलाड़ी ने सिर्फ 30 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया है. इसी के साथ आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में प्रियांश आर्या अब ट्रेविस हेड के साथ संयुक्त रूप से चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. हेड ने IPL 2024 में 39 गेंद पर शतक जड़ा था.
IPL में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने प्रियांश आर्या
वहीं आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले प्रियांश आर्या दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं. पहले नंबर पर युसुफ पठान हैं, जिन्होंने 37 गेंद पर आईपीएल में शतक लगाया था. जबकि प्रियांश पंजाब किंग्स के लिए भी दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने हैं. पंजाब के लिए सबसे तेज शतक डेविड मिलर ने 38 गेंद पर जड़ा था.
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मैच में Priyansh Arya ने 42 गेंदों में 103 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के जड़े.
Fastest Centuries in IPL History
क्रिस गेल - 30 गेंद
युसुफ पठान - 37 गेंद
डेविड मिलर - 38 गेंद
ट्रेविस हेड - 39 गेंद
प्रियांश आर्य - 39 गेंद
𝗧𝗔𝗞𝗘.𝗔.𝗕𝗢𝗪 🙇♂️
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
Priyansh Arya with a fantastic hundred 💯
His maiden in the #TATAIPL 👏
Updates ▶ https://t.co/HzhV1Vtl1S#PBKSvCSK | @PunjabKingsIPLpic.twitter.com/W1ktxVejw6
यह भी पढ़ें: KKR vs LSG: रोमांचक मैच में लखनऊ ने कोलकाता को 4 रन से हराया, रिंकू सिंह-रहाणे और वेंकटेश की पारी गई बेकार